बहराइच: दबंगों ने तोड़ा सार्वजनिक शौचालय, कार्यवाही करने से कतरा रही पुलिस

बाबागंज/बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के बनकुरी गांव में बने सार्वजनिक शौचालय को दबंगों ने तोड़ दिया। ग्रामीणों के विरोध करने पर सभी दबंग फौजदारी पर उतारू हो गए। घटना से नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम नानपारा से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम बनकुरी निवासी जाकिर, इस्लाम, राजन अली, गुड्डू, सरफुद्दीन, तैयब, जाकिर, जाफरीन, चांद अली, हबीब समेत दर्जनों ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी नानपारा को दिए गए शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि गांव में बीते कई वर्षों से सरकारी शौचालय बना हुआ था जो जर्जर होने लगा तो ग्रामीणों ने चंदा लगाकर शौचालय की मरम्मत करने का काम शुरू किया था।

जिसे गांव के दबंगों ने क्षतिग्रस्त करते हुए मरम्मत कार्य रुकवा दिया। आरोप है की बीट के सिपाही भी इस मामले को दबाने के लिए पीड़ितों पर कार्यवाही की धमकी दे रहे हैं। वहीं इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। प्रसारित वीडियो दैनिक भास्कर के पास भी है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम नानपारा ने मामले की जांच रूपईडीहा पुलिस को सौंप दी है। लेकिन रुपईडीहा पुलिस कार्यवाही करने से कतरा रही है। जिससे गांव के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें