बहराइच: निर्वाचन आयोग की तरफ टकटकी लगाए बैठे प्रत्याशी, ढूंढ रहे आरक्षण की बाट

पयागपुर/बहराइच l नवसृजित नगर पंचायत पयागपुर में निकाय चुनाव मतदाताओं के सर चढ़कर बोल रहा है। निर्वाचन आयोग समय से चुनाव कराने की तैयारी में चाक-चौबंद व्यवस्था किए हुए हैं, मतदाता सूची की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। मतदाताओं से आपत्ति भी मांगी गई है, वहीं चेयरमैन एवं सभासदों के पदों की आरक्षण प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में है। शीघ्र ही आरक्षण सूची भी प्रकाशित होने की संभावना है। मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद जो प्रत्याशी दबे मन से चुनाव प्रचार में लगे हैं, वह खुले मन से चुनाव प्रचार में लग जाएंगे।

आप को बताते चलें कि पयागपुर में पहली बार नगर पंचायत का चुनाव होने जा रहा है।और यहाँ पर कई प्रत्याशीयों ने अपने आप को प्रत्याशी भी घोषित कर कर रखा है जबकि आरक्षण की स्थिति अभी तक स्पष्ट नही हुई है।कुछ लोग पार्टियों के बैनर तले टिकट मिलने का इंतजार कर रहे हैं वहीं कुछ प्रत्याशी निर्दलीय भी चुनाव मैदान में उतरेंगे।प्रत्याशियों की अगर बात करें तो नगर पंचायत के क्षेत्र कंधीकुइयाँ से चेयरमैन पद पर शैलेंद्र तिवारी उर्फ मुटरु,व ओम प्रकाश मिश्र व संतोष तिवारी व रमेश तिवारी प्रचार प्रसार कर रहे हैं,जबकि पयागपुर से विपिन श्रीवास्तव, बसन्त सिंह ,जनक सिंह एवं भूपगंज से उषा त्रिपाठी ,पंकज शुक्ला ,अजीत शुक्ला,व रुकना पुर से कपीस सिंह,और नूर पुर से पूर्व ग्राम प्रधान जमालुद्दीन खान तैयारी कर रहे हैं।

भाजपा से टिकट मांगने वालों में बसंत सिंह जनक सिंह उषा त्रिपाठी पंकज शुक्ला अजीत शुक्ला कपीश सिंह शैलेंद्र त्रिपाठी उर्फ मुटरु अपनी दौड़ लगा रहे है तो वही समाजवादी पार्टी से विपिन श्रीवास्तव जमालुद्दीन तथा कांग्रेस और बसपा से अभी तक कोई चर्चा पयागपुर नगर पंचायत में नहीं चल रही है लेकिन शिव सेना से भाजपा में जाने वाले प्रत्याशी शैलेंद्र त्रिपाठी उर्फ मुटरु ने बताया कि भाजपा से टिकट ना मिलने पर शिवसेना के सिंबल से नगर पंचायत का चुनाव लड़ सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें