बहराइच : पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने किया जरवलरोड उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जरवल/बहराइच। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने जरवलरोड विद्युत उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उपकेन्द्र के अवर अभियंता से आवश्यक जानकारी प्राप्त की ।विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा को सफल बनाने की अपील की। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमटेड के चैयर एम देवराज ने जरवलरोड विद्युत उपकेन्द्र का ओचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चैयरमैन एम देवराज ने विद्युत उपभोक्ताओं से समस्याओं को लेकर सीधा संवाद किया। श्री देवराज ने जरवलरोड के अवर अभियंता दिनेश कुमार सिंह से विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा के बारे में जानकारी प्राप्त की।

लाइन लास कम करने के दिए निर्देश

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विद्युत उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर लेकर विभाग के पोर्टल पर फीड कराए जाए,जिससे विद्युत बिल के अलावा सप्लाई से संबंधित सभी जानकारियां विद्युत उपभोक्ताओं को समय से दी जा सके। लाइन लॉस कम करने और विजली चोरी रोकने का निर्देश दिया।

कटिया कनेक्शन को अभियान नियमित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता सुरेश कुमार, अधिशासी अभियंता कैसरगंज सुनील कुमार गुप्ता, उपखंड अधिकारी कैसरगंज राम गोपाल पाल ,संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, अश्वनी विश्वकर्मा, रंजीत कुमार ,शकील अहमद, प्रमोद कुमार, सत्यम सिंह, सुनील कुमार मौर्या, अमरेश कुमार सिंह, शिवम यादव समेत लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें