बहराइच: आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वस्थ बच्चों की कराई गयी स्पर्धा

पयागपुर/बहराइच l पयागपुर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वस्थ बालक बालिकाओं की स्पर्धा कराई गई जहां अधिक वजन वाले बच्चों को चिंहित किया गया। इन बच्चों को गांधी जयंती पर पुरस्कृत और माताओं को सम्मानित किया जाएगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी पयागपुर अनिल पाण्डेय ने बताया स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य पांच वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना।

स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाना है। लिहाजा बृहस्पतिवार को सभी आंगनबाड़ी केद्रों पर स्पर्धा कराई गई। अधीक्षक सीएचसी पयागपुर डॉ विकास वर्मा ने कहा कि महिलाएं अपने बच्चों व अपने स्वास्थ्य,पोषण स्तर का विशेष ध्यान रखें। बेहतर खानपान स्वच्छता स्वस्थ शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है।

बीपीएम अनुपम शुक्ल ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र का मुख्य उद्देश्य यही है कि गांव की कि शोरी, बालिकाएं,बच्चे और गर्भवती महिलाओं को उनके पोषण और समय समय पर जरूरी स्वास्थ्य जांच टीकाकरण की सुविधाएं स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की ओर से संयुक्त रूप से लाभार्थियों को प्रदान की जाती है।इसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र नूरपुर पर बच्चो को वजन लम्बाई की जांच कर माताओं को बेहतर स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, टीकाकरण पर जागरूकता प्रदान की गई साथ ही उन्हें पुरस्कृत किया गया इस दौरान शिवकुमारी सिंह, रन्नो देवी व अन्य लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें