बहराइच : ड्यूटी के दौरान सिपाही बेहोश, मौके पर हुई मौत

मिहींपुरवा/बहराइच l थाना मोतीपुर अंतर्गत कस्बा मिहींपुरवा चौकी पर तैनात सिपाही मस्तराम शर्मा की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई, मालूम हो कि सिपाही मस्तराम शर्मा 26 वर्षीय 2018 बैच के सिपाही चौकी मिहींपुरवा पर 23 माह से तैनात थे शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर उनकी ड्यूटी राम जानकी मंदिर से निकलने वाली शिव बारात में लगाई गई थी जो कि शाम लगभग 6:00 बजे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे सिपाही मस्तराम अचानक बेहोश हो जाने से गिर गए ।

जिससे तत्काल उन्हें साथी सिपाहियों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया l खबर लगते ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह अधिकारियों को सूचित करते हुए दलबल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचे l

पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत कुमार वर्मा पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य मोतीपुर केंद्र

खबर लगते ही पुलिस क्षेत्रधिकारी राहुल पांडे व कोतवाल नानपारा हेमंत कुमार गौड़ तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे कुछ ही देर में पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत कुमार वर्मा मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे l वउन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे तथा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह एवं मौजूद डॉक्टर से घटना की जानकारी प्राप्त की तथा जवान सिपाही के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कार्रवाई का आदेश किया व परिवार को सूचित करा कर उन्हें मिहींपुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुलाया क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे ने बताया कि परिवार जनों के आ जाने के बाद सुबह शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा जाएगा l

इस दौरान थाना मोतीपुर में तैनात समस्त जवान उपनिरीक्षक गमजदा अस्पताल पर मौजूद रहे l सभी सिपाही मस्तराम की बात करके दुखी थे l चौकी पर तैनात कांस्टेबल अभिषेक चौरसिया के बात करते-करते आंखों में आंसू आ गए । महाशिवरात्रि के दौरान कांस्टेबल मस्तराम जलाभिषेक के दौरान सुबह जब ड्यूटी पर थे तो साथी जवानों के साथ अपने जीवन की आखिरी सेल्फी उन्होंने तपसी बाबा मंदिर पर खींची थी उन्होंने उसे पोस्ट किया था बहुत ही दुखद समाचार पुलिस विभाग को प्राप्त हुआ जिससे सभी शोक में व्याप्त रहे। इस दौरान भारी संख्या में कस्बा वासी तथा मीडिया कर्मियों का जमावड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रहा। देर रात परिवारजनों के पहुंचने पर प्रातः शव मुख्यालय बहराइच भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें