बहराइच : उपजिलाधिकारी ने दिलाई अध्यक्ष और सभासदों को पद-गोपनीयता की शपथ

बहराइच l मिहींपुरवा ब्लाक परिसर सभागार में आयोजित शपथग्रहण समारोह में नवसृजित नगर पंचायत मिहींपुरवा के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार मदेशिया सहित सभी 15 सभासदों को उपजिलाधिकारी संजय कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । शपथग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर व जिला अध्यक्ष भाजपा श्याम करन टेकड़ीवाल रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा सौरभ व विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल रहे ।

कार्यक्रम का कुशल संचालन युवा भाजपा नेता सोमवर्धन पाण्डेय ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्राचार्य ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने आशीर्वाद रुपी शब्दों से की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल ने सभी कार्यकर्ताओं एवं विशेष तौर पर विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल को नगर पंचायत मिही पुरवा नगर की अध्यक्ष कुर्सी प्राप्त करने पर बधाई दी तथा अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाने से क्षेत्र का विकास होगा एवं छोटा कार्यकर्ता भी बड़े पद पर पहुंच सकता है।

मिहींपुरवा नगर का होगा संपूर्ण विकास चमकेगा कस्बा – आलोक जिंदल

विधायक सरोज सोनकर ने मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभी सभासदों तथा आए हुए क्षेत्र से भाजपा के कार्यकर्ताओं को नगर पंचायत अध्यक्ष के विजई होने पर बधाई दी तथा नगर में विकास संबंधी कोई भी कमी ना आने देने का आश्वासन दिया। इस दौरान उप जिला अधिकारी मिहीपुरवा संजय कुमार,खण्ड विकास अधिकारी अजीत सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य प्रशांत मिश्रा कुशल, युवा भाजपा नेता योगेन्द्र मौर्य, गोविन्द लाठ, सरदार गुरमीत सिंह, संजय सिंह, राज किशोर दीक्षित, राम हर्ष लोधी, ममता शुक्ला, सतीश पोरवाल आदि मंच पर विराजमान रहे । शपथ ग्रहण समारोह 11.30 बजे प्रारंभ हुआ ।

नगर पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण के बाद सभासद शाने आलम, चंपा देवी, आशिया बेगम, शिवम वर्मा, लक्ष्मी मदेशिया, शकीला बेगम, आकाश मदेशिया, गुलाम रब्बानी, विवेक कुमार, जुबेर अहमद, जगदीश प्रसाद, गुदम्मी देवी, शबनम, हर्षित शुक्ला, राजेश चौरसिया को उपजिलाधिकारी संजय कुमार ने शपथ दिलाई । इस अवसर पर रामा दल मौर्य, सुभाष दास, राजेश गोयल, वीरेन्द्र गुप्ता, सन्तोष सिंह सुड्डू, प्रीतम निषाद, संजय मौर्या, दिनेश रावत, संतोष श्रीवास्तव, पीयूष मौर्या, शीघ्रपाल मद्धेशिया, आशीष दीक्षित, मोती लाल निषाद, रामावती देवी, सुनीता मद्धेशिया, संदीप वर्मा, राजकुमार चौधरी, देवेन्द्र मद्धेशिया, नीरज मिश्रा, तीरथ राम लोधी, शोएब राइन, मक्कू सिद्धकी,राम किशोर वर्मा सहित क्षेत्रीय प्रधान गण क्षेत्र पंचायत सदस्य और काफी संख्या मे कस्बे वासी व्यक्ति मौजूद रहे ।

शपथ ग्रहण समारोह में सुबह से ही शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वाहन कुशल रूप से कर रहे थाना मोतीपुर इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह, सुजौली इंस्पेक्टर ब्रह्मा गोड, मुर्तिहा कोतवाली प्रभारी शशि कुमार राणा भारी पुलिस फोर्स के साथ ब्लॉक परिसर में मौजूद रहे। इस दौरान ब्लॉक परिसर में समस्त ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारी सहित ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं तथा मीडिया बंधुओं का विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने धन्यवाद देते हुए समारोह का समापन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें