बहराइच : जनपद स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन संपन्न

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच l 31 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जनपद बहराइच का जनपद स्तरीय बाल वैज्ञानिक सम्मेलन दिनांक 4 नवंबर 2023 को एम्स इंटरनेशनल स्कूल बहराइच में संपन्न किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर बहराइच के प्राचार्य उदयराज द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन व माल्यार्पण के साथ किया गया ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विकासखंड तजवापुर के खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार रहे । जनपद स्तरीय कार्यक्रम में 24 विद्यालयों के  100 से अधिक बच्चों ने प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण किया । जनपद स्तरीय कार्यक्रम में जूनियर ग्रुप से बाल शिक्षा निकेतन स्कूल बहराइच की आरोही शुक्ला तथा अद्योति  सुमन, ऐम्स इंटरनेशनल स्कूल बहराइच की अनुष्का वर्मा तथा वैष्णवी सिंह यूपीएस चंदनपुर खास विकासखंड बलहा के विवेक कुमार जायसवाल तथा अफजल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए । सीनियर वर्ग से गुरुकुल पब्लिक स्कूल टिकोरा मोड़ बहराइच की  मान्या श्रीवास्तव तथा कहकशानूर तथा एम्स इंटरनेशनल स्कूल बहराइच के अथर्व मिश्रा तथा सक्षम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए ।

जूनियर वर्ग से निर्णायक मंडल में पंकज कुमार पांडे तथा अरविंद कुमार वर्मा तथा सीनियर वर्ग से निर्णायक मंडल में डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव तथा सुनील कुमार सिंह रहे । सभी प्रतिभागी बच्चों के साथ विजेता बच्चों को मेडल तथा प्रमाण पत्र समापन समारोह के मुख्य अतिथि मेजर डॉक्टर एसपी सिंह द्वारा प्रदान किया गया ।

समापन समारोह में बोलते हुए डॉक्टर एसपी सिंह ने कहा कि आज के बच्चे वर्तमान समस्या को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान कार्य को आगे बढ़े तथा देश का नाम रोशन करें । सभी बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए समस्त निर्णायक मंडल के साथ विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक डॉक्टर नंदकुमार शुक्ला ने बताया की विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु नवंबर माह के अंतिम में मिर्जापुर में प्रतिभाग करना है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से विजित प्रतिभागी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रतिभाग करेंगे। समस्त कार्यक्रम में एम्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रशासनिक मंडल के सदस्यों जवान्त्री सिंह, कृष्णा तिवारी, कौशलेंद्र तिवारी , वेद प्रकाश ने अप्रतिम योगदान दिया ।

कार्यक्रम में शिक्षकों में सर्वेश वाजपेई ,विवेक प्रताप सिंह,  गोपाल , सादिक खान, विवेक सिंह, सीमा सिंह, सविता दुबे, गोविंद नारायण आदि उपस्थित रहे । समस्त कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जनपद बहराइच के कार्यक्रम प्रभारी डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान विभाग किसान पीजी कॉलेज की देखरेख में संपन्न किया गया।कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रद्युम्न कुमार पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्वाधिक योगदान एम्स इंटरनेशनल स्कूल बहराइच की डायरेक्टर सुमन मिश्राका रहा जिनके कुशल नेतृत्व में समस्त कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें