बहराइच : समाधान दिवस का जायजा लेने कैसरगंज पहुॅचे डीएम और एसपी

बहराइच। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने थाना जरवल रोड व कैसरगंज का निरीक्षण कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। थाना कैसरगंज के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 13 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें 05 का निस्तारण कर दिया गया है। शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर भेजी गयी है।

थाना जरवल रोड में डीएम ने नशामुक्ति की दिलायी शपथ

थाना दिवस के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की तथा पूर्व में निस्तारित प्रकरणों की गुणवत्ता को भी परखा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अल्पिका वर्मा, बीडीओ कैसरगंज सर्वेश कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष राजनथ सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। इसके पश्चात डीएम व एसपी ने थाना जरवल रोड में आयोजित थाना समाधान दिवस का निरीक्षण कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की। थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि 06 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए थे जिसमें से 02 का निस्तारण हो गया है।

अवशेष के लिए टीमें मौके पर भेजी गईं हैं। डीएम व एसपी ने पूर्व में निस्तारित किये गये सन्दर्भों की गुणवत्ता का फीड बैक भी प्राप्त किया। डीएम व एसपी ने थाना परिसर में आरक्षियों के लिए निर्माणाधीन आवासीय ब्लाक का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि मानक व गुणवत्ता के साथ कार्य को समय से पूर्ण कराया जाय। यहां पर डीएम ने पुलिस कर्मियों व फरियादियों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलायी। इस अवसर पर तहसीलदार कैसरगंज अजय यादव, बीडीओ जरवल सत्य प्रकाश पाण्डेय व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें