बहराइच : डीएम ने कैसरगंज मण्डी में गेहूॅ क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण

बहराइच। रबी विपणन वर्ष 2022-23 समर्थन मूल्य योजना के तहत जनपद में की जा रही गेहूॅ खरीद का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति कैसरगंज में संचालित क्रय एजेन्सी खाद्य एवं विपणन विभाग के गेहूॅ क्रय केन्द्र का निरीक्षण कर गेहूॅ की खरीद तथा क्रय केन्द्र पर कृषकों को प्रदान की रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा मौजूद कृषकों से फीड बैक भी प्राप्त किया। क्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी कमलेश कुमार उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय केन्द्र पर ग्राम कहरई निवासी कृषक धर्मराज यादव के उपज की तौल की जा रही थी।

केन्द्र प्रभारी द्वारा जिलाधिकारी डॉ चन्द्र को बताया गया कि अब तक 02 किसानों से 130 कुण्टल गेहूॅ की खरीद की गई है। किसानों को पब्लिक फण्ड मैनेजमेन्ट सिस्टम के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि किसानों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक गेहूॅ की खरीद की जाय। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, तहसीलदार अजय यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कैसरगंज शिवम द्विवेदी, थानाध्यक्ष कैसरगंज ददन सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें