बहराइच : संकुल स्तरीय बैठक मे विद्यालयो के शैक्षिक गतिविधियो पर हुआ विचार विमर्श

कैसरगंज/बहराइच l बदरौली न्याय पंचायत की संकुल स्तरीय एक  बैठक प्राथमिक विद्यालय कुड़ौनी में आयोजित की गयी।बैठक का संचालन नोडल संकुल शिक्षक आशीष रत्न प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। बैठक का प्रारंभ माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना से किया गया l शिक्षक श्रीचंद द्वारा एक प्रेरक गीत से प्रस्तुत किया गया।

प्रेरक गीत के बाद नोडल संकुल द्वारा बैठक के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय कुड़ौनी से शिक्षिका आरती श्रीवास्तव  द्वारा अपनी एकेडमिक स्ट्रेटजी को एक टीएलएम द्वारा सभी के मध्य रखा गया। प्राथमिक विद्यालय कुड़ौनी के निपुण बच्चों द्वारा एक गतिविधि आधारित गीत प्रस्तुत किया गया ।

टाटा ट्रस्ट के सदस्यों ने सभी शिक्षकों को विभिन्न समूहों में बांटकर “खाजने की खोज ” गतिविधि कराई जिसमे सभी शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जूनियर स्तर से उच्च प्राथमिक विद्यालय चुलम्भा से श्री अकील अहमद जी द्वारा अपने विद्यालय में किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया l इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय जालिम पुरवा की शिक्षिकाओं रेखा वर्मा व प्रियंका शाक्य द्वारा अपने विद्यालय में निपुण लक्ष्य, और इसकी संप्राप्ति के तरीकों को सभी के मध्य विस्तार से रखा। 

चर्चा के क्रम में आशीष रत्न प्रकाश श्रीवास्तव जी द्वारा निपुण लक्ष्य एपीपी के प्रयोग की विधि व तरीको पर विस्तृत रूप से चर्चा की साथ ही यू डायस प्लस भरने के बारे में भी शिक्षकों से विचार विमर्श किया गया। वरिष्ठ  शिक्षक रमेश चंद्र गुप्ता जी ने अंत में प्रेरणादायक धन्यवाद ज्ञापित किया।बैठक में शिक्षक संकुल फजील अहमद, हरवीर सिंह, दीनदयाल कुशवाहा और सगीर अंसारी सहित न्याय पंचायत के शिक्षक गण उपस्थिति रहे। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें