बहराइच : बमियारी मंदिर में चार दिनों से बिजली गुल

बहराइच l मंदिर मैनेजर प्रेम प्रकाश तिवारी ने बताया कि मंदिर में पिछले 4 दिनों से बिजली गुल है इससे पहले जब कभी बिजली व्यवस्था ध्वस्त होती थी तो क्षेत्रीय कर्मचारी को बुलाकर खर्चा देकर सुधरवाते है। लेकिन पिछले 4 दिनों से किसी भी कर्मचारी को फोन करते हैं तो कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर से बात कर मामले को अवगत कराया वही फखरपुर पावर हाउस पर तैनात अभियंता तुषार वर्मा से बात करने को कहा वही पावर हाउस पर तैनात जेई तुषार वर्मा से जानकारी ली तो उन्होंने बताया जब तक कोई लाइनमैन नहीं मिलेगा तबतक हम कुछ नहीं कर सकते। जब तुषार वर्मा जेई को ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार द्वारा जारी किए गए आदेशों के बारे में बताया तो जेई के द्वारा बताया गया कि जिसका काम है वही कर सकता है देखता हूं किसी कर्मचारी से बात करते हैं बताता हूं।

लेकिन जब दुबारा से जेई तुषार वर्मा से जानकारी के लिए दूरभाष द्वारा जानकारी लेने की कोशिश की तो फोन नही उठा। पिछले 4 दिनों से बिजली का गुल होना उसके बाद आपातकालीन स्थिति में व्यवस्था में सुधार हेतु लगाए गए कर्मचारियों का फोन ना उठाया जाना आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं। देखना होगा कि बताकर स्ट्राइक पर गए कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही होगी।

आपातकालीन स्थिति में तैनात किए गए कर्मचारियों की हीलाहवाली से बिजली व्यवस्था में सुधार ना हो पाने से क्या कार्यवाही होगी या फिर ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार द्वारा जारी किए गए आदेशों को केवल कागजों में ही रखा जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि बमियारी स्थित श्री राम जानकी शिवाला नागेश्वर नाथ ट्रस्ट मंदिर जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी बहराइच की है। जब वहा की व्यवस्था इस तरह है तो बाकी की बात नही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें