बहराइच : बुनियादी भाषाई और गणितीय दक्षता-समझ का हो उत्कृष्ट विकास

बहराइच l  बुनियादी शिक्षा के विकास अंतर्गत हिंदी और गणित के प्रारंभिक कौशल को लेकर चल रहे  फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी प्रशिक्षण के तीसरे बैच का समापन आज बी आर सी गजाधरपुर पर हुआ, जिसमे कुल 120 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में के आर पी प्रदीप तिवारी ने हिंदी भाषा के मौखिक ,पठन, लेखन आदि कौशलों पर बातें, निपुण भारत कायर्क्रम पर वृहद प्रकाश डाला , निपुण भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी को उत्साहित किया, गणित की बुनियादी समझ पर ए आर पी राजकिशोर सिंह ने बच्चों को गतिविधियों से जोड़ते हुए संख्या ज्ञान, अंको की समझ, शून्य की अवधारणा और समझ को बखूबी समझाया।

एआरपी राम प्रहलाद वर्मा ने बच्चों के ठहराव व अभिभावकों से सामंजस्य पर चर्चा किया, गणित किट पर अशोक शर्मा व शोयब अंसारी ने चर्चा किया l प्रशिक्षण में सुबह चाय नास्ता, दोपहर का भोजन शुद्ध पेयजल शाम की चाय नास्ता का इंतजाम किया गया है।

अंत मे समापन के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदया ने सभी से फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी के तहत बुनियादी कौशल और निपुण भारत के लक्ष्य पर चर्चा की प्रशिक्षण में प्रतिभागी साकेत भूषण तिवारी, तनवीर आलम, अमित आर्य, महेश, भूपनारायण, रजत , कल्पना तिवारी, मीनाक्षी पटेल, अपर्णा सिंह सूर्य प्रताप, दिनेश बघेल आदि में अपनी प्रतिक्रिया दिया और प्रशिक्षण में अपनी समझ और मिशन को प्राप्त करने की बात कही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें