बहराइच : फाल्गुन मेला व निशान महोत्सव का किया गया आयोजन 

निशान यात्रा निकालते भक्त

नानपारा/बहराइच l प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को श्री श्याम प्रभु का फाल्गुन मेला एवं निशान महोत्सव का आयोजन किया गया। शहर में जयघोष के बीच निशान यात्रा निकाली गई। विभिन्न मार्गों से होते हुए श्याम भक्तों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाए और जयघोष किया। शाम को श्याम मंदिर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजनों पर सभी भक्ति भाव में झूमते रहे।

निशान यात्रा में श्याम भक्त हाथों में श्याम पताका लिए हुए जय श्री श्याम जय घोष के साथ नाचते गाते भजनों की धुन पर थिरकते चल रहे थे फागुन महोत्सव पर श्री श्याम प्रभु एवं दादी रानी सती मंदिर से प्रातः 10:00 बजे निशान यात्रा निकाली गई जो नगर के रेलवे स्टेशन मार्ग से होते हुए श्री विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर पुनः श्री श्याम प्रभु मंदिर पहुंचकर श्री श्याम प्रभु के चरणों में निशान अर्पित कर संपन्न हुई । हाथों में लेके निशान चलो.., बाबा के निशान चढ़ाओ.., होलिया में उड़े रे गुलाल.., झूम के गाओ भक्तों ने ये फाल्गुन रोज-रोज नहीं आता.., श्याम थारी चौखट पर आया हूं.., इस कलियुग में श्याम प्रभु का जोर हैं.., सहित अन्य गीतों से सभी को जयकारे लगाने पर मजबूर किया।निशान यात्रा में नगर के मटेरा, शिवपुर, बाबागंज,  एवं रुपईडीहा से भारी संख्या में श्याम भक्त निशान महिला पुरुष पदयात्रा  के साथ पहुँचे।

श्री श्याम प्रभु के चरणों में भाव सहित समर्पित की गई। इसके बाद मंदिर परिसर एवं श्याम प्रभु का पुष्पों से भव्य शृंगार किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें