बहराइच : इलाकाई समस्याओं को लेकर किसान नेताओं ने भरी हुंकार, काटा हंगामा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बहराइच। जरवल जिले में किसान नेताओ का अलग अलग गुट इलाकाई समस्याओं को लेकर खूब हंगामा काटा जिसे लेकर किसान नेताओ ने कही मासिक पंचायत की तो कही धरना प्रदर्शन कर खूब हंगामा भी कटा। बताते चले भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह संगठन के पदाधिकारियों ने जरवल ब्लॉक मुख्यालय के मीटिंग हॉल में मासिक पंचायत करके इलाकाई समस्याओं का पुलिंदा ब्लाक कर्मियों को ज्ञापन के माध्यम से दिया।

कही मासिक पंचायत,कही धरना ! हरी पगड़ी साथ मे लठ्ठ लहराते किसान नेताओ ने खूब काटा हंगामा

इस अवसर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव रजीउद्दीन बच्छन ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद में भ्रष्ट अधिकारी सुधर जाएं। जो भी समस्या है समय से निपटा दे उनके लिए ठीक होगा।जिला प्रभारी धर्म चंद्र महेश ने जरवल रोड चीनी मिल मार्ग को दुरुस्त करने की बात कही। प्रदेश संगठन मंत्री ठाकुर गजराज सिंह ने भी जनहित की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।तथा एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी जरवल सत्य प्रकाश पांडे को दिया।

इस अवसर पर मोहम्मद इरफान प्रधान मोहम्मद अहमद सुनील सिंह शकील अहमद रहमान अली राम उदित शर्मा आदि तमाम किसान मौजूद रहे। वही दूसरी ओर किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू टिकैत का धरना दूसरे दिन भी जारी है।धरना प्रदर्शन के माध्यम से किसानों ने किसान समस्याओं पर कार्यवाही करने की मांग की। और आठ सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तहसील अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में आठ सूत्री मांगों को लेकर क्षेत्र के सैकड़ों किसान चीनी मिल के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया।धरने को पूर्व जिलाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, पुत्तीलाल यादव,अजय वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक प्रशासन किसानों की मांगों को नही मानता,धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।इस अवसर पर तमाम किसान नेताओ का जमावड़ा रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें