बहराइच : बहुजन समाज पार्टी सहित चार 4 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

बहराइच l नगर निकाय चुनाव मिहींपुरवा में 16 अप्रेल को राजनीतिक पार्टियों में सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी का टिकट जारी किया जिसके तहत बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने समर्थकों सहित अस्थाई तहसील नामांकन स्थल पर पहुंचकर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया l इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद अफजल सहित पुलिस जवान मौजूद रहे। इसी क्रम में ग्राम प्रधान मोतीपुर अजय कुमार वर्मा ने व आलोक कुमार वर्मा ने नामांकन किया तथा कौशल कुमार वर्मा एवं फुल केसरा पत्नी कौशल वर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया l

नामांकन कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर उप जिलाधिकारी संजय कुमार, खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह, एवं नायब तहसीलदार अस्सलाम रसीद को नामांकन पत्र सौंपा। मालूम हो कि नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत में ही पुरवा में नामांकन दाखिल करने की 1 दिन पहले तक सिर्फ राजनीतिक पार्टी बहुजन समाज पार्टी की तरफ से दाखिला हुआ है l अभी अन्य पार्टियों का दाखिला नहीं हुआ है लेकिन समाचार लिखने तक भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी जितेंद्र कुमार मद्धेशिया को घोषित किया है l इसी तरह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने नफीस अहमद हाशमी को मिहींपुरवा नगर पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित किया है ऐसे में आज अंतिम दिन 17 अप्रैल को राजनीतिक पार्टियों सहित अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों के द्वारा भी नामांकन करने की तेजी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें