पीलीभीत: हाईवे पर स्कूल बस और यात्री बस की आमने-सामने टक्कर, पांच बच्चे और चालक घायल

पूरनपुर, पीलीभीत। आसाम हाईवे पर स्कूली बच्चों की बस व ट्रैवल बस में आमने-सामने से टक्कर हो गई । दोनों बसों में टक्कर होने स्कूल बस में सवार पांच बच्चे घायल हुए हैं। गाड़ी चालक भी गंभीर बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। 

पूरनपुर- पीलीभीत हाईवे पर जरा जंगल के पास में अकाल अकादमी गोमती स्कूल की बस और ब्लू हॉर्स ट्रैवल बस की जोरदार टक्कर हो गई। स्कूल बस में 20 से 25 बच्चे सवार थे , जिसमें पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों बसों की जोरदार टक्कर से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गजरौला पुलिस ने घायल हुए बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। गनीमत रही कि ट्रैवल बस में किसी को भी चोट नहीं आई। पुलिस ने दोनों बसों को कब्जे में लिया है। एक बच्चे की स्थिति ठीक नहीं होने के चलते उसका सिटी स्कैन कराते हुए उसको प्राइवेट अस्पताल रेफर किया है।

सीओ सिटी ने पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल  पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई है। स्कूल बस को गजरौला के समीप जरा के पास बच्चों को छोड़ने आ रही थी। उसको ट्रैवल बस ने जोर दार टक्कर मार दी। घटनाक्रम के अनुसार बस ड्राइवर गुरबचन सिंह पुत्र गुरनाम सिंह बस को मोड़ते हुए बच्चों को उतार रहा था। ट्रैवल बस की जोरदार टक्कर से बस में सवार बच्चों में प्रवजोत कौर पुत्री सतनाम सिंह निवासी  माधोटांडा, नवसहज कौर पुत्री मलकीत सिंह निवासी जरा गजरौला, गुरनूर कौर पुत्री मलकीत सिंह निवासी जरा, जसमीत कौर निवासी सतवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में बच्चों व ड्राइवर को जिला अस्पताल लाया गया।

जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में ड्राइवर व घायल एक बच्ची को प्राइवेट अस्पताल रेफर किया गया। घटना की जानकारी होते ही सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, कोतवाल नरेश त्यागी, सुनगढ़ी इंस्पेक्टर पवन पांडे फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए और हादसे की जानकारी ली। गंभीर स्थिति में बच्चों का इलाज जारी है। रूपा बिष्ट थाना अध्यक्ष गजरौला ने बताया कि स्कूल बस में सवार पांच बच्चे घायल हुए हैं। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें