बहराइच : सरकार काम कम करती है शोर ज्यादा मचाती है- सपा प्रदेश सचिव

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

नानपारा/बहराइच l सपा ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है l पार्टी ने नानपारा विधानसभा क्षेत्र में  सेक्टर एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक कर  चुनाव की तैयारी के लिए दिशा निर्देश दिया है कार्यक्रम में अजय चौधरी का स्वागत किया गया। इस संबंध में  बंधन गेस्ट हाउस में पार्टी के सेक्टर एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई मुख्य अतिथि  जिला प्रभारी एवं सपा के प्रदेश सचिव अजय चौधरी रहे। बैठक में जोनल, सेक्टर एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को मतदाता  सूची को दुरुस्त कराने तथा  संगठन को मजबूत बनाने निर्देश दिए गए ।

इस मौके पर बोलते हुए सपा के प्रदेश सचिव अजय  चौधरी ने कहा यह सरकार करती कम है हल्ला ज्यादा मचाती है और हम सबको लडाने का काम करती है उन्होंने अखिलेश सरकार की उपलब्धिया गिनाई। पूर्व विधायक अलगू राम चौहान ने कहा कि समझो केंद्र सरकार डी एम  है प्रदेश सरकार लेखपाल  आप सब ने प्रयास किया यदि केंद्र सरकार चली जाती है तो 1 महीने के बाद प्रदेश सरकार खुद ब खुद बादल जाएगी उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन एक वोट के लिए लाठी और डंडे चलते हैं वोट बढ़ाने का समय आ गया है आप जितना चाहे बढ़ाएं हां यह ख्याल रखें कि जिनके नाम बढ़ा रहे हैं वह आपके समर्थक हो। 

पूर्व विधायक रमेश गौतम ने कहा मैंने चुनाव से पहले गांव गांव जाकर सभी वर्ग जात में 25 हजार  नए  मतदाता बनाए थे जब मैं चुनाव लड़ा 12 हजार से अधिक वोटों से हार गया उन्होंने कहा कि जब भी मतदाता बढ़ाएं तो जान ले  आपका समर्थन हो तभी उसका नाम सूची में बढ़ाने का काम करें। सपा नेता जफर उल्ला खान बंटी ने कहा आगामी दिनों में मतदाता सूची में वोट बढ़ाने का काम शुरू हो रहा है निर्धारित तिथि को आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर पता कर ले और अधिक से अधिक नाम बढ़ाने का काम करें उन्होंने  कहा कि पहले पता कर ले जिनका वोट आपको मिल सकता है  उन्हीं का नाम बढ़ाने का काम करें  ।

सपा जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव ने कहा आप सब जानते हैं की कौन वोट हमारा है कौन बढ़ाने वाला है ऐसे ही लोगों का वोट बढ़ाया जाए अपने खिलाफ लोगों का वोट बढ़ाने का काम ना करें उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदार लोग अपनी सूची का अध्ययन कर लें और पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करें। पूर्व विधायक माधुरी वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने और आगामी चुनाव में  जिम्मेदारी के साथ काम करने को कहा। इस मौके पर नानपारा विधानसभा अध्यक्ष अयोध्या सोनी, डॉक्टर तनवीर आलम  ,रेखा राव, अजमेरी वर्मा, हरीश वर्मा ,तारीक अंसारी ,आनंद पाठक, मुन्ना राइनी, ओम प्रकाश यादव, गुड्डू खान ,मास्टर अखिलेश आदि  मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें