बहराइच : आवास प्रस्ताव चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, पीड़ित ने मुख्यमंत्री, डीएम व बीडीओ को भेजा शिकायती पत्र

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

जरवल/बहराइच। मछुवा समुदाय के लिए शुरू की गई आवास योजना जरवल में भ्रष्टाचार की भेंट चढ गयी। आवास योजना के लिए बनाए गए प्रस्ताव में गैर मछुवा समुदाय का नाम डालने पर विवाद उत्पन्न हो गया। ग्रामीण ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और बीडीओ को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।

जिलाधिकारी बहराइच ने 7 अगस्त को उपजिलाधिकारी, डीपीआरओ और बीडीओ को पत्र भेजकर मछुवा आवास के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर मछुवा समुदायों को आवास देने की प्रक्रिया शुरू की गई।

जरवल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुरसण्डा निवासी भगौती निषाद ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी को पत्र भेजकर ग्राम पंचायत कुरसण्डा में ग्राम प्रधान और पंचायत सिक्रेटरी द्वारा बनाए गए प्रस्ताव में गैर मछुवा समुदाय का नाम डालने पर आपत्ति जताते हुए कार्यवाही की मांग की है।

आरोप है कि गाँव के पात्र लोगों के नाम से प्रस्ताव करने के लिए प्रधान लगातार दौडाते रहे। 15 दिन बाद प्रधान और  सेक्रेटरी ने मनमाने तरीक़े से शासनादेश के विरुद्ध प्रस्ताव बनाकर गैर मछुवा समुदाय के दो लोगों का नाम भी डाल दिया। शासन के निर्धारित गाइडलाइन का उलंघन कर प्रधान और सेक्रेटरी ने मछुवा समाज के साथ धोखा किया है।

यह भी आरोप है कि 8 अप्रैल 23 की तारीख जानबूझकर डाल दी है,जिससे मछुवा समाज को ग्राम पंचायत में मछुवा आवास योजना के लाभ से बंचित किया जा सके। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी जरवल सत्य प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि सम्बंधित से जबाब तलब किया गया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें