बहराइच : कृषि सेक्टर के संकेतांको में सुधार लाएं- प्रभारी डीएम

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच। नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांको की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ रम्या आर. द्वारा नीति आयोग के निर्धारित सेक्टर स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, वाटर रिसोर्स, फाइनेन्सियल इन्क्ल्यूजन एवं कौशल विकास तथा आधारभूत संरचना के संकेतांकों से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने से सम्बन्धित संकेतांकों में मानक के अनुसार सुधार लाना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांको की समीक्षा करते हुए पाया गया कि माह सितम्बर में ओवर आल 82 वीं डेल्टा रैंकिंग, स्वास्थ्य एवं पोषण सेक्टर में 06वीं, शिक्षा सेक्टर में 04, कृषि सेक्टर में 111, आधारभूत आंकड़ा सेक्टर में 19 तथा वित्तीय समावेशन व कौशल विकास सेक्टर में 45वीं डेल्टा रैंकिंग प्राप्त हुई है। कृषि सेक्टर के सूचकांकों की प्रगति की समीक्षा में पाया गया कि कृषि ऋण एवं वितरण की प्रगति में सुधार लाकर रैंक में सुधार लाया जाय। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि कृत्रिम गर्भाधन की प्रगति में सुधार लाकर संशोधित डाटा को अद्यतन करायें। उपायुक्त श्रम रोज़गार को निर्देश दिया गया कि जल स्रोतों का क्रमिक अद्यतन डाटा उपलब्ध करा दें।

प्रभारी डीएम द्वारा एलडीएम व प्रधानाचार्य आईटीआई को निर्देश दिये गये कि वित्तीय क्षेत्र व कौशल विकास मिशन अन्तर्गत इंडीकेटर की गहन समीक्षा करते हुए संकेतांक में सुधार लाकर अद्यतन डाटा को पोर्टल पर फीड कराएं। आकांक्षी विकास खण्ड हुजूरपुर ब्लाक विकास प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि बेस्ड लाइन डेटा में सुधार लाकर अद्यतन डाटा को पोर्टल पर फीड कराना सुनिश्चित करें।

खण्ड विकास अधिकारी हुजूरपुर को निर्देश दिये गये कि स्वस्थ्य शौचालय, समूह से सम्बन्धित इंडीकेटर्स की गहन समीक्षा कर पोर्टल पर डाटा फीड कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा क्रीटिकल गैप, त्वरित आर्थिक विकास एवं जिला गजेटियर तथा फैमली आईडी कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, प्राधानार्य आईटीआई पी.के. श्रीवास्तव, चिकित्साधिकारी डॉ पीयूष, एलडीएम जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, अपर सांख्यिकीय अधिकारी तीरथ राम वर्मा सहित अन्य जिला सतरीय व ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें