बहराइच : फर्जी FIR दर्ज करने और अवैध धन उगाही का दरोगा पर लगा आरोप

बहराइच l थाना फखरपुर इलाके के परसेंडी गांव निवासी मुसीबत अली ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने दो अन्य साथियों के साथ दरोगा के विरुद्ध शिकायती पत्र सौंपा है। उनका कहना है कि उनका भाई मन बुद्धि का है इस कारण उनकी मां के द्वारा पूरी जमीन अपने बेटे मुसीबत अली का नाम कर दी। जब मुसीबत अली द्वारा अपनी जमीन में लगे पेड़ों को मोहम्मद उमर और लक्ष्मण के हाथो 13 हजार में बेचा गया तो उनके भाई को कुछ लोगों द्वारा बरगलाकर थाने में एप्लीकेशन दिला दी गई।

पीड़ित ने एसपी को सौंपा शिकायती पत्र, एसपी ने दिया जांच कर कार्यवाही का आश्वासन

एस.आई उपेंद्र कुमार द्वारा बिना मामले की जांच किये इस संबंध में धारा 379, 323, 504, 506, व 4/10 वर्षों का संरक्षण अधिनियम के तहत फर्जी तरीके से FIR दर्ज कर दी गई। उनका कहना है कि यह जमीन उनकी है और उन्होंने अपनी मर्जी से जमीन पर लगे हुए पेड़ों को बेचा था l पुलिस द्वारा मामले में दबाव बनाने के लिए फर्जी तरीके से FIR दर्ज करी गई है l उन्होंने पुलिस पर अवैध धन उगाई का भी आरोप लगाया है। हालांकि शिकायतकर्ता को पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा इस मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें