बहराइच : गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन के सम्बंध में सम्पन्न हुई बैठक

बहराइच । जनपद में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में देर शाम आयोजित बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी अधिकारी सौपे गये दायित्वों को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए आप सभी अनुभवी अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौपा गया है। सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का भलि-भांति अध्यन कर आयोग के मंशानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये।

सम्बन्धित अधिकारी गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 के लिए जनपद में बनाये गये मतदान केन्द्रों का समय से भ्रमण कर निर्वाचन आयोग के मानक के अनुसार मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, प्रकाश, साफ-सफाई, सुरक्षा इत्यादि के माकूल प्रबन्ध सुनिश्चित कराये। निर्वाचन प्रकिया को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों का निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार प्रशिक्षण इत्यादि की कार्यवाही समय से पूर्ण करा ली जाय।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट ज्योतिराय, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, नानपारा अजित परेस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ सी.के. वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें