बहराइच : NDRF , उत्तर प्रदेश की आपदा प्रबंधन टीमों के साथ किया गया माॅक अभ्यास

बहराइच। 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ (NDRF) की  टीम द्वारा उत्तर प्रदेश के बहराइच में स्थित किसान पीजी कॉलेज में ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राहत एवं बचाव कार्य करने वाली सभी एजेंसियो के साथ भूकंप पर आधारित एक मेगा माँक अभ्यास किया गया। इसी क्रम में  एनडीआरएफ के उप महानिक्षक  मनोज कुमार शर्मा  के कुशल दिशा निर्देशन में बाढ़ प्रबंधन में तैनात एनडीआरएफ टीम, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बहराइच व सभी एजेंसियो के साथ मिलकर किसान पीजी कॉलेज बहराइच में भूकंप विषय पर माक अभ्यास किया गयाI

जिसका मुख्य उद्देश्य भूकंप से होने वाली आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है तथा इस माक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है I भूकंप आपदा पर आधारित इस मेगा माँक अभ्यास के प्रथम चरण में एनडीआरएफ अधिकारियों व सभी एजेंसियों के अधिकारियों के मध्य टेबल टॉप अभ्यास के माध्यम से इस मेगा माँक अभ्यास की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयार की गयी। इस मेगा माँक अभ्यास में एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व अनिल कुमार पाल उप कमांडेंट द्वारा किया गया।

अनिल कुमार पाल ने बताया कि आपसी समन्वय से  सकारत्मक पहल व सशक्त रिस्पोंस सिस्टम को विकसित करने से इस तरह की प्राकृतिक आपदाओ में होने वाली दुर्घटनाओ से आसानी से निपटा जा सके और समय – समय पर इस तरह के मेगा माँक अभ्यास  द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी।भूकंप के कारण ध्वस्त ढांचा खोज बचाव के परिदृश्य में, जिसमें 09 पीड़ित किसान पीजी कॉलेज, बहराइच (यू.पी.) की ढही हुई इमारत में फंस गए थे।
अभ्यास की शुरुआत आपातकालीन अलार्म के साथ की गई। फंसे हुए पीड़ितों को निकालने के लिए विशेष प्रतिक्रिया के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया।

संपूर्ण अभ्यास निम्नलिखित क्रम में किया गया।


ईओसी का सक्रियण, स्टैगिंग क्षेत्र की स्थापना,
सभी हितधारकों का स्टैगिंग क्षेत्र में आगमन,
आईसीपी, बीओओ, मेडिकल पोस्ट एवं संचार पोस्ट की स्थापना,
दृश्य मूल्यांकन, जानकारी का संग्रह और कार्य का वितरण,
दृश्य सुरक्षित और खतरे की पहचान, बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में लगी आग
फायर पर अग्निशमन कर्मियों द्वारा काबू पाया गया,
खोज एवं बचाव (कटिंग टीम) ने ढही हुई संरचना को काटा और एयर लिफ्टिंग बैग का उपयोग करके 03 पीड़ितों और 01 पीड़ित को बचाया।
रस्सी की सहायता से बचाव दल ने उच्च वृद्धि बचाव तकनीकों का उपयोग करके दूसरी मंजिल पर 03 पीड़ितों को बचाया।
सभी घायलों को एनडीआरएफ की मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार देकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।
डीब्रीफिंग के पूरा होने के बाद सत्र आयोजित किया गया।
हितधारक:- डीडीएमए, ईओसी, पुलिस, डीआईओएस, पीडब्ल्यूडी, अग्निशमन सेवा दल, जिला आपूर्ति विभाग, सिंचाई विभाग, नगर निगम, एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, आपदा मित्र और अन्य हितधारक मौजूद रहे। इस मेगा माँक अभ्यास के  दौरान श्रीमती पूजा यादव उप जिलाधिकारी (तहसील सदर ) बहराइच अजय कुमार यादव (तहसीलदार कैसरगंज), अंबिका चौधरी (तहसीलदार मिहीपुरवा), अनिल कुमार पाल उप-कमाडेन्ट  एनडीआरएफ, एनडीआरएफ के टीम कमांडर अजय सिंह, निरीक्षक राम सिंह , उप निरीक्षक राम दयाल सहित कुल 29 रेस्कुअर एवं अन्य संस्थाओ के प्रतिनिधि  मौजूद रहे I

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें