बहराइच सांसद ने मंडल कार्यसमिति व अध्यक्षों को कार्यालय पर बुलाकर दी बधाई

मिहींपुरवा/बहराइच l  मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मोतीपुर सिंचाई कालोनी स्थित सांसद कार्यालय पर आज जश्न का माहौल देखने को मिला। क्योंकि चुनाव के बाद पहली बार अपने कार्यालय पर आए सांसद बहराइच ने भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व जीत पर बलहा विधानसभा के समस्त मंडल अध्यक्षों एवं कार्य समिति के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी एवं मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सांसद बहराइच ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने बहराइच जनपद में अच्छा प्रदर्शन करते हुए बहराइच के 7 विधानसभा सीटों में 5  सीटों पर अपना कब्जा जमा कर पुनः सत्ता प्राप्त की है। उसके लिए मैं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों को दिल से धन्यवाद देता हूं। जिनकी मेहनत के बलबूते पर आज उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में जनता के साथ जितने भी वादे किए थे। हम उनको पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे और प्रयास करेंगे कि सभी वादे समय से पूरे हो जाएं।

पत्रकारों द्वारा गौ प्रबंधन के संबंध में सवाल पूछे जाने पर सांसद बहराइच ने बताया कि किसानों को त्वरित राहत देते हुए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार ने पूर्व में ही गौ प्रबंधन की घोषणा कर दी है। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गाय के प्रबंध हेतु कई तरह के उपाय एवं गो सफारी और गौशालाओं का निर्माण जनहित में कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद तीव्र गति से सारे कार्य होना शुरू हो जाएंगे। तकिया घाट पुल का एप्रोच निर्माण कार्य 5 दिन पूर्व ही शुरू हो चुका है।

ठीक इसी तरह क्षतिग्रस्त रेलवे मार्गों का निर्माण और वन ग्रामों की सड़कों का निर्माण के साथ-साथ बस्ती से  बलरामपुर श्रावस्ती और बहराइच आने वाली सभी रेलवे लाइन का विस्तार जरवल रोड तक कराया जाएगा। बहराइच के सर्वांगीण विकास के लिए मैं पूरी तरह से कटिबद्ध और प्रतिबद्ध हूं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें