बहराइच : एनसीसी अधिकारियों ने सीमांत स्कूल के एनसीसी इकाई का निरीक्षण किया

रूपईडीहा/बहराइच । सीमांत इंटर कॉलेज रुपईडीहा में संचालित एनसीसी इकाई का 51 यूपी बटालियन एनसीसी बलरामपुर कमाडिंग ऑफिसर कर्नल एपीएस पटवाल ने निरीक्षण किया। एनसीसी केयर टेकर शिवम दीक्षित ने बताया की कमान अधिकारी एपीएस पटवाल को विद्यालय में संचालित एनसीसी गतिविधियों की जानकारी दी।

कमान अधिकारी ने ट्रेनिंग ग्राउंड पर केडेट से मिले और उनसे एनसीसी दायित्व, यूनिफोर्म, टर्नआउट, ड्रिल, शारीरिक दक्षता, अनुशासन एवं आर्मी भर्ती आदि पर चर्चा की। उन्होंने केडेट्स को एनसीसी के द्वारा मिलने वाले समस्त लाभ लेने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को दिए जाने वाले बोनस अंक या प्राथमिकताओं के बारे में केडेट्स को अवश्य जानकारी होनी चाहिए।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य विकास पांडे ने कमान अधिकारी कर्नल एपीएस पटवाल को श्री कृष्ण की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान सूबेदार सुखबिन्दर सिंह भी मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें