बहराइच : व्यापारी दिवस पर अधिकारी और सी.एम व्यापारियों का करेंगे सम्मान- संदीप बंसल

नानपारा/बहराइच l नानपारा उद्योग व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह नगर के क्लासिक लान में आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल रहे।

व्यापारी नेता संदीप बंसल और अन्य नेताओं के नानपारा पहुंचने पर टोल प्लाजा एवं कई स्थानों पर व्यापारियों ने स्वागत किया इसके बाद कार्यक्रम में पहुंचने पर संदीप बंसल को तलवार भेंट की। व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने निर्वाचित अध्यक्ष सोहेल अहमद महामंत्री पीयूष अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी को शपथ दिलाई शपथ लेने वालों में मुख्य रूप से अभिलाष श्रीवास्तव ,मोहम्मद राजा राजू, मनोज केकड़ीवाल, वैभव अग्रवाल ,रजनी सत्या, दीपक पटवा, जयप्रकाश साहू ,पीयूष अग्रवाल, अजय गुप्ता आदि रहे। इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी प्रकाश वीर गुप्ता एवं रामस्वरूप अग्रवाल को को प्रदेश की कमेटी में शामिल करने की घोषणा भी की गई।

व्यापारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा हमारा सपना है कि इस देश की अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी है हम देश के व्यापारी 160 हजार करोड रुपए जीएसटी के रूप में देते हैं अकेले उत्तर प्रदेश में एक लाख करोड रुपए का जीएसटी व्यापारी अदा करते हैं उन्होंने कहा कि देश को जब भी जरूरत पड़ी है व्यापारी सामने आए हैं कोरोना काल में लॉकडाउन के समय 99% व्यापारियों ने लोगों की मदद की।

उन्होंने  कहा कि मेरा सपना है कि देश में एक फौजी की तरह आईएएस पीसीएस की तरह व्यापारियों का समान होना चाहिए श्री बंसल ने कहा कि पहले व्यापारियों को परेशान किया जाता था व्यापारियों में दहशत होती थी व्यापार मंडल के प्रयास से सरकार ने व्यापारी  प्रकोष्ठ का गठन किया है उसमें लिखा है कि पुलिस अधिकारी व्यापारियों को सुरक्षा दें । आगे कहा देश भर में तमाम तरह के दिवस होते हैं मंडल के प्रयास से सरकार ने 29 जून को व्यापारी दिवस घोषित किया  है अब 29 जून को व्यापारी दिवस पर जिलाधिकारी मंडल आयुक्त एवं मुख्यमंत्री स्तर से व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा।

आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद अक्ष्यवरलाल गोंड ने कहा  सरकार के साथ-साथ व्यापारी वर्ग ने जो प्रयास किया है उसका परिणाम है कि विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था हम बन गए हैं उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन के माध्यम से विश्व भर के व्यापारियों का आना एक बड़ी बात है। समारोह को आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा के अध्यक्ष अब्दुल वहीद, रुपईडीहा के अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य ,ललित सक्सेना, वरिष्ठ व्यापारी नेता एकता अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, अश्वनी अग्रवाल दीनानाथ गुप्ता, जगदीश रैतनी, रिपन कैंसिल ,आकाश गौतम, शोभित टंडन रामस्वरूप अग्रवाल आदि ने संबोधित किया समारोह का संचालन प्रकाश वीर गुप्ता ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें