बहराइच : सम्भावित बाढ़ से निपटने के लिए कैसरगंज तहसील में तैयारियाँ पूरी

उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल

घाघरा की बाढ से हर वर्ष प्रभावित होती है एक लाख तीस हजार की जनसंख्या

सम्भावित बाढ से निपटने के लिए उपलब्ध रहेगी 248 नावे

फ़ख़रपुर/कैसरगंज बहराइच l सम्भावित बाढ़ से निपटने के लिए तहसील कैसरगंज मे सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है । उपजिलाधिकारी ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए है तथा रेवली आदमपुर बाँध का निरीक्षण कर वहाँ कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये है।

कैसरगंज तहसील में घाघरा एवं सरयू नदी की बाढ़ का प्रकोप रहता है।जिनमें मुख्य रूप से घाघरा नदी ही बाढ़ का कारण है।
तहसील कैसरगंज मे घाघरा नदी गोडहिया नं 3 में प्रवेश करती है।घाघरा की कटान से गोडहिया न0 तीन व गोडहिया न0 चार,  जुमेरपुर,  खासेपुर, आदमपुर व तपेसिपाह व मंझारा तौकली  नासिर गंज, रेती हाता; अहाता, बहराम पुर, नियामत पुर द्वितीय,  मंझारा तौकली गोडहिया नम्बर एक;दो, बदरौली सोहरास, खुर्रमपुर, रेवली,दनावल फत्तेपुर, बिसैधा,  मतरेपुर, उपधी, नौगइया, बगहिया, चुलुम्भा, कन्दौली, कोहली, घुरेहटा, अली पुर दरौना, नंदवल, दिकौलिया, बेलहरी, सराय अली, मजगवां सहित 38 गांव 340 पुरवे 25616 परिवार  तथा लगभग एक लाख तीस हजार की जनसंख्या प्रभावित होती है। तहसील क्षेत्र मे घाघरा नदी की बाढ़ के दौरान 7 बाढ़ चौकियां संचालित की जाती है  इन चौकियों पर राजस्व विभाग विकास विभाग व पशुपालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आठ बाढ़ राहत केन्द्र व 15 लंगर संचालन केन्द्र बनाये गये है।

तहसील  क्षेत्र मे बाढ से निपटने के लिये 235 निजी नावे व 13 ग्राम सभा की नाव, उपलब्ध है जिनका सत्यापन करा लिया गया है तथा नाव मालिकों के नाम भी दर्ज कर लिए गये है। नाव लगाने के स्थान कहां से कहां तक को भी चिन्हित कर लिया गया है । बाढ़ प्रभावित ग्रामों मे 36 गोताखोरो को चिन्हित कर लिया गया है । 26 बाढ़ शरणालयों को भी चिन्हित कर लिया गया है । पानी व पेट्रोमैक्स व जनरेटर आदि की व्यवस्था कर दी गयी है। पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य चिकित्सा तथा पेयजल की व्यवस्था भी सुदृढ़ कर ली गयी है । बाढ़ क्षेत्र मे 8 लेखपालो की भी तैनाती की गयी है ।एसडीएम महेश कुमार कैथल ने  बताया कि बाढ़ की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है तथा लेखपालो, प्रधानो, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व बाढ़ चौकी प्रभारियों आदि की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गये है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक