बहराइच : आगामी चुनाव की तैयारियां तेज़ बूथों पर जुटे बी.एल.ओ. और मतदाता

[ मौजूद बी.एल.ओ. और मतदाता ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

नानपारा/बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।
27 अक्टूबर से शुरू हुआ मतदाताओं का पंजीकरण एवं संशोधन कार्य 9 दिसंबर तक होना है। जिले के ब्लॉक संसाधन केंद्र बलहा स्थित प्राथमिक विद्यालय नानपारा देहात परिसर में भाग संख्या 162 से 165 तथा 183 से 185 तक की सूची के मतदाताओं का पुनरीक्षण एवं नए मतदाता बनाने एवं संशोधन के लिए फॉर्म लिए जा रहे हैं ।

रविवार को लगाए गए शिविर में तथा डोर टू डोर कैंपेन में अब तक सैकड़ो नए मतदाताओं के फार्म जमा हुए हैं। प्रारूप 7 में शिफ्ट होने वाले  मतदाताओं के फार्म जमा किए गए हैं जबकि संशोधन हेतु अनेक फॉर्म जमा हुए हैं। शिविर में बी एल ओ विशाल, आरुषि कपूर, आरिफ अहमद, आलम अहमद मौजूद रहे। इसके अलावा श्री शंकर इंटर कॉलेज में भी मतदान केंद्र पर सुपरवाइजर नसीर अहमद की देख रेख में बी एल ओ फुरकान, रवि, महेश, मनोज और छत्रपाल कार्य करते दिखाई दिए, बूथ पर अब तक लगाए गए सभी शिविरों में लगभग 250 मतदाता पंजीकृत हुए हैं।

जहां मौजूद मतदाता जुबली गंज निवासी अभिश्रेश्ठ गुप्ता ने बताया कि वह अपने नाम में संशोधन करवाने आए हैं तथा अपनी पत्नी का नाम बढ़ाने के लिए फार्म जमा किया है, बी एल ओ द्वारा कार्य सुगमता से किया जा रहा है। राहत जनता इंटर कॉलेज में भी भारी संख्या में फार्म जमा किए गए हैं यहां मौजूद बी एल ओ विद्या प्रसाद, धीरज कुमार, सरोज सोनकर ,शोएब अंसारी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। सुपरवाइजर ब्रिज बहादुर जायसवाल ने सभी मतदाता पुनरीक्षण केदो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें