बहराइच : अवैध रूप से सड़क के दोनों पटरियों पर लगने लगी वाहनों की कतारें

बहराइच l पयागपुर चौराहा जो जानकी चौराहा के नाम से जाना जाता है l इस चौराहे पर रोड के दोनों तरफ अवैध रूप से ई- रिक्शा और टेंपो की भरमार लगी रहती है l अगर यही कमोबेश स्थिति रही तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है l अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहनों से जनहानि होने की संभावना लगातार बनी रहती है l लोग दूर-दूर ग्रामीण अंचलों से घरेलू सामान खरीदने के लिए इस चौराहे पर आते रहते हैं और चौराहे के दोनों तरफ पटरियों पर दुकानदार अपनी दुकान लगाए हुए हैं जिससे चौराहे की सड़क पर पैदल आदमी की लगातार आवाजाही लगी रहती है l अवैध रूप से सड़क के दोनों तरफ ई रिक्शा चालक और टेंपो चालक अपनी मनमानी से वाहन खड़ा रखते हैं इनको किसी भी पुलिस अधिकारी का कोई खौफ नजर नहीं आता है ।

बड़ी दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण, वाहनों के लिए पार्किंग स्टैंड की व्यवस्था अभी तक नहीं

वहीं पर यातायात दरोगा परवेज अख्तर लगातार वाहनों को सड़क से हटाते रहते हैं और चालान भी करते रहते हैं लेकिन ई रिक्शा चालक और मैक्स चालक तथा टेंपो चालक अपने वाहन को सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं l आपको बताते चलें कि पयागपुर अब आदर्श नगर पंचायत पयागपुर बन गया है जिससे अब यहां पर अवैध रूप से खड़े होने वाले सवारी वाहनों के लिए वैध पार्किंग स्टैंड होना चाहिए ; जहां पर यह लोग अपने वाहनों को खड़ा करके यात्रियों को आसानी से बैठा करके उनके गंतव्य तक छोड़ पाएं l

जब इस बारे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामजी यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया इस चौराहे पर वाकई में अवैध रूप से वाहन खड़े रहते हैं जिससे किसी भी समय बड़ी अनहोनी की घटना घट सकती है इसलिए इन वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग स्टैंड का होना बहुत आवश्यक हो गया है जिस पर नगर पंचायत पयागपुर को एक कदम आगे बढ़ाना चाहिए l जब इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अवैध रूप से खड़े हो रहे ई रिक्शा चालकों , टेंपो और मैक्स के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें