बहराइच : शहरी और ग्रामीण क्षेत्र सीमा के कारण नहीं बन रहा है मार्ग, राहगीर परेशान

नानपारा/बहराइच l आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा शहर एवं नानपारा देहात सीमा का मार्ग होने के कारण लंबे समय  से खराब मार्ग ना बन पानी से नागरिकों के सामने आवागमन की भारी समस्या हो रही है।

आपको बता दें कि शहर के कतनिया मार्ग कपूर के मकान से कन्हैया लाल श्रीवास्तव के मकान तक जाने वाला रास्ता पूरी तरह से जर्जर है नाली न होने के कारण पानी सड़क पर ही भरा रहता है यही रास्ता रुपईडीहा रोड से भी कन्हैया लाल श्रीवास्तव के मकान तक आता है दो रास्ता होने के बावजूद दोनों रास्ते खराब हैं।

सलमान हाशमी एडवोकेट ,योगेंद्र यादव, शोभित श्रीवास्तव, अंकित पांडे आदि ने बताया कि हम लोग कई बार खंड विकास अधिकारी कार्यालय एवं तहसील दिवस में प्रार्थना पद दे चुके हैं परंतु नानपारा देहात के सेक्रेटरी प्रधान इस रास्ते को बनाने के लिए ध्यान नहीं दे रहे हैं दूसरी बार और यही दोनों मार्ग आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा की सीमा में भी  आते हैं नगर पालिका में बात की जाती है तो ग्रामीण क्षेत्र बताया कर अपने कर्तव्यों की इतनी सी कर ली जाती है ग्राम पंचायत नानपारा देहात के सेक्रेटरी से बात की जाती है तो शहरी क्षेत्र बताया जाता है इसी के कारण अभी तक मार्ग नहीं बन पाया है वर्ष होते ही हम लोगों को जल भराव के बीच से जाना पड़ता है। पीड़ित नागरिकों ने जिला अधिकारी मोनिका रानी से मार्ग सही करवाए जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें