बहराइच : डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई स्वच्छता समिति की बैठक

बहराइच। विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि विगत बैठकों में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या का विवरण भी आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हर घर जल कनेक्शन से संतृप्त गांवों का खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन कराये जाने हेतु डीएम की ओर से पत्र भिजवाया जाय। साथ ही पेयजल परियोजनाओं के लिए चिन्हित लो लैण्ड भूमि का विवरण उपायुक्त मनरेगा को डीएम की ओर से प्रेषित कराया जाय ताकि पेयजल परियोजना के लिए चिन्हित लो लैण्ड में मनरेगा योजना के तहत मिट्टी भराई का कार्य कराकर ऊंचा कराया जा सके।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अधि. अभि. जल निगम को यह भी निर्देश दिया कि मिशन अन्तर्गत प्रचार-प्रसार हेतु नामित एजेन्सियों द्वारा संचालित गतिविधियों की ब्लाक स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें विवरण से अवगत कराया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रचार-प्रसार के लिए नामित एजेन्सियों द्वारा ग्रामवार संचालित गतिविधियों का विवरण भी प्रस्तुत किया जाय। परियोजना के लिए चिन्हित भूमि अन्तर्गत विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में डीएम की ओर से सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को पत्र भी भिजवाएं।

डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की परियोजनाओं को कार्यान्वित करते समय विगत वर्षों में आयी बाढ़ के दौरान जल स्तर को देखते हुए फाण्डेशन को तद्नुसार ऊंचा कर बनाया जाय ताकि बाढ़ के समय भी ऐसे स्थान २ाुद्व पेयजल की आपूर्ति के साथ प्रभावित लोगों को सुरक्षित आसरा तथा राहत एवं बचाव कार्यों के संचालन में भी काम आ सकें। डीएम ने निर्देश दिया कि आन गोईंग परियोजनाओं को २ाासन द्वारा निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किया जाय। ग्राम पंचायतों को हस्तगत सभी पूर्ण परियोजनाओं का २ाासन की मंशानुसार संचालन सुनिश्चित कराया जाय। साथ ही सभी अनारम्भ परियोजनाओं को शीघ्र आरम्भ करायें।

बैठक का संचालन अधि.अभि. जल निगम राकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, नोडल अधि.अभि. सरयू नहर खण्ड दिनेश कुमार, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, सहायक अभियन्ता आलोक चन्द्रा, कार्यदायी संस्था पी.एन.सी. के राकेश तिवारी, जे.ए. इन्फ्रा के सुधीर कुमार व विश्वनाथ, प्रचार-प्रसार एजेन्सियों के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें