बहराइच : विशेष सचिव ने किया गौ संवर्धन केंद्र सेमरहना का निरीक्षण

मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरहना स्थित वृहद गौ संवर्धन केंद्र का मंगलवार को नोडल विशेष सचिव घनश्याम सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया । सेमरहना पहुंचने पर खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा रामेन्द्र सिंह कुशवाह व ग्राम प्रधान चंद्रदेव सिंह के द्वारा विशेष सचिव को बुके देकर स्वागत किया गया । निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने गौ संवर्धन केंद्र में साफ-सफाई व पशुओं के लिए चारा पानी आदि की व्यवस्थाएं देखी । निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम विशेष सचिव ने गायों को चना गुड़ व केला खिला कर माला पहनाकर गो पूजन किया । उन्होंने बताया कि गाय हमारी माता है इस नजर से देखते हुए हम लोगों को गायों की सेवा करनी चाहिए ।

नोडल ने निरीक्षण के दौरान देखी साफ-सफाई और पशुओं के चारा पानी की व्यवस्था

गाय के दूध के सेवन से बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास होते हैं । गाय के गोबर से प्राकृतिक खेती भी इस समय बड़े ही जोर शोर से किया जा रहा है । जिसको खाने के बाद कोई भी बीमारी नहीं होती है । उन्होंने बृहद गौशाला में कार्यरत के केयर टेकरो को कंबल वितरित किया ।

निरीक्षण के दौरान मिहींपुरवा तहसीलदार डा. सुनील कुमार, खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाह, ग्राम प्रधान चंद्रदेव सिंह, एडीओ पंचायत नरेश चंद्र श्रीवास्तव, ज्वाइंट वीडियो लक्ष्मण प्रसाद गौड़, अवर अभियंता प्रतीक श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी सुशील सिंह, शिवाजी पोरवाल, राहुल शशांक, शाहिद अली, शैलेश सिंह, अर्जुन कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी विनोद भार्गव, पशुधन प्रसार अधिकारी संतोष कुमार चौहान, केयर टेकर राधे यादव, सत्तू यादव, रामू यादव, प्रदीप यादव, मुन्नी देवी, गीता देवी, फुल केसरी आदि लोग मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें