बहराइच : केंद्र के खिलाफ कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन

बहराइच l केन्द्र की अलोकतांत्रिक भाजपा सरकार के इशारे पर जननायक राहुल गाँधी  के भारत जोडो न्याय यात्रा व आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मिशन में बाधा डालने जैसे घृणित व संकीर्ण सोच के तहत कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कोष में 115 करोड रुपये फ्रीज कर दिए जाने तथा अपने हक और अधिकार को लेकर दिल्ली जा रहे किसानों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज व आंशूगैस, गोले छोड़कर उनका ब्यापक उत्पीड़न व दमन करने जैसे काले करतूतों पर आज हुजूरपुर कुण्डा सर मार्ग पर स्थित लौदा महोली में कांग्रेस नेता विनय सिंह के नेतृत्व में चेतावनी सत्याग्रह किया गया l उक्त अवसर पर मौजूद कांग्रेस व किसान नेताओं ने केंद्र की तानाशाह व जनविरोधी मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा जुमले वाला जाएगा l मोहब्बत वाला आएगा! जो किसानों से टकराएगा, वह चूर चूर हो जाएगा! मोदी हटाओ, लोकतंत्र बचाओ जैसे गर्मजोशी से आवाज बुलंद किया l

इस अवसर पर कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि मोदी ने कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज करते समय शायद ये भूल गए कि हम धन की ताकत से नहीं बल्कि जन की ताकत से चुनाव लडते है और किसान, मजदूर निर्बल जन ही हमारी असली ताकत है, जिसके बल पर हम चुनाव लडते रहे हैं और आगे भी लडते रहेंगे l उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हो रहे घोर अन्याय के खिलाफ उनके साथ कांग्रेस पार्टी आज अग्रिम पंक्ति में खडी है l उन्होंने कहा कि जो किसानों की बात करेगा वही देश पर राज करेगा l संचालन युवा कांग्रेस पयागपुर के विधान सभा अध्यक्ष अमिताभ वर्मा ने किया! कार्यक्रम में महिला कांग्रेस नेत्री मालती पासवान ने कहा आज सत्य को बचाने के लिए असत्य के विरुद्ध राहुल गाँधी  न्याय यात्रा पर है, जो आगामी 20 फरवरी को लखनऊ पहुँच रहे हैं l

जिसमें आप सभी लोग अधिकाधिक संख्या में लखनऊ पहुँच कर राहुल गाँधी  का ऐतिहासिक स्वागत व समर्थन करें! दाण्डी यात्री इन्द कुमार यादव ने कहा कि जब जब जनता रोई है, तब तब सत्ता खोई है! आज किसान नौजवान, महिला सभी त्राहि त्राहि कर रहे हैं और मोदी सरकार सूरदास की स्थिति में है l सत्याग्रह में प्रेम बहादुर सिंह मेवालाल निषाद कांशीराम निषाद राजितराम जगत राम चौहान ,राजू मुस्तफा , अख्तर खान सलीम अहमद नसीम इदरीशी हरेराम आर्य  दिलीप चौधरी सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार ब्यक्त किए l 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें