बहराइच : मृतक शिक्षामित्र के बेटे को सहायता राशि शिक्षकों द्वारा दी गयी

पयागपुर/बहराइच l शिक्षामित्र की आसमयिक मृत्यु पर शिक्षकों ने अहेतुक सहायता राशि देकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
प्राथमिक विद्यालय सेवढा में कार्यरत  शिक्षामित्र सरिता मिश्रा का बीते सप्ताह आसमयिक निधन हो गया। मृतक शिक्षामित्र का एक बेटा आदित्य है। परिवार पर आये असमय संकट को देखते हुये साथी शिक्षामित्रों ने शिक्षकों का सहयोग लेते हुये पीड़ित परिजनों के मदद के लिये चालीस हजार तीन सौ पचास रुपये की राशि एकत्र कर मृतक शिक्षामित्र के पुत्र आदित्य मिश्रा को सांत्वना स्वरूप सौंपी।

मृतक शिक्षामित्र सरोज मिश्रा समायोजन निरस्त होने के बाद से ही भविष्य को लेकर चिंतित रहती थी। अल्प मानदेय 10 हजार रुपये से परिवार संचालन में आ रही परेशानियों को लेकर वह बेहद आहत रहती थी। बीते सप्ताह उनकी अचानक तबियत विगड़ी परिजन उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय गये,  जहां पर उन्होंने जीवन की अंतिम सांस ली।

उनकी असमय मृत्यु की खबर से समूचे विकास क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया था। शिक्षक और शिक्षामित्रों के संगठनों ने शोक सभा आयोजित कर मृतक  शिक्षामित्र को श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता देने का आह्वान किया। जिसके क्रम में गुरुवार को शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों और शिक्षामित्रों ने मृतक शिक्षामित्र के घर जाकर एकत्र की गयी सहायता राशि को मृतक शिक्षामित्र के बेटे आदित्य को सौंपा।

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वृजेश तिवारी, पूर्व मा0 शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री गोपाल शुक्ल, शिक्षक नेता विनोद पाण्डेय, दीनानाथ दीक्षित, चंद्रशेखर तिवारी, शिक्षक राकेश यादव, मंगल शर्मा, कृष्णावती, रामधीरज, विजय सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें