बहराइच : छुट्टा जानवरों से निजात पाने की मांग पूरी ना होने तक जारी रहेगा आमरण अनशन

बहराइच l पयागपुर में छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने का वादा करके अधिकारी अपने वादे पर खरे नहीं उतरे तो भारतीय किसान विकास पार्टी अध्यक्ष देवीपाटन मंडल गोंडा राम सजन गोस्वामी अपने दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित ने तहसील पयागपुर के प्रांगण में आमरण अनशन शुरू कर दिया है l

आमरण अनशन पर बैठे रामसजन गोस्वामी ने बताया कि 11 अगस्त को गोवंश को गौशाला में संरक्षित किए जाने एवं उचित भोजन व रखरखाव हेतु तहसील पयागपुर में आमरण अनशन शुरू किया गया था, जिस पर उपजिलाधिकारी पयागपुर के आश्वासन पर आमरण अनशन तोड़ दिया गया।

वहीं आज तक किसी भी प्रकार का सुधार नहीं किया गया; जिस कारण से जगह-जगह आज भी छुटटा मवेशी खुलेआम घूम कर हरे-भरे फसलों को नष्ट कर रहे जो गोवंश गौशाला में पड़े हैं, उनका उचित देखरेख नहीं किया जा रहा है l इसलिए मजबूर होकर पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पुनः आमरण अनशन पर बैठ गए हैं l जब तक मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक आमरण अनशन चलता रहेगा l आमरण अनशन के दौरान लक्षनदेव पांडे, रामजी तिवारी, पंकज कुमार, बद्री विशाल यादव माधव तिवारी ,फूलमती, सुमन, देवी आदि लोग उपस्थित रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें