बहराइच: पराली जलाने पर रोक लगाने की बात कर रहे आला अधिकारी

बहराइच l जनपद बहराइच के आला अधिकारी पराली जलाने पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं। पर पराली जलाने वालों पर रोक लगाएगा कौन? वही बीते दिन जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र क्षेत्र से वापसी के दौरान खेतों में पराली जलते देखा था। वही आलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा था कि जिस किसी भी क्षेत्र में पराली जलाने की खबर मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

आज तहसील मुख्यालय महसी के अमवा गांव के पश्चिम दिशा में, पट्टी से पश्चिम कनेरा रोड पर,अमवा चौराहे से बमियारी गांव की तरफ रोड से महज 50 मीटर चौराहे से महज 300मीटर,तेतारपुर गांव के पूरव गांव से महज 200 मीटर सामुदायिक शौचालय की तरफ तथा समगढ़ा चौराहे से जैतापुर रोड चौराहे से महज 400 मीटर की दूरी पर पराली जलाने की खबर तहसीलदार प्रद्युमन कुमार को दी गई बताया गया अभी बताते हैं। बाकी विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच का विषय है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें