बहराइच : विधानसभावार नामित मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण का हुआ श्री गणेश

  • तहसील सदर सभागार में 02 दिसम्बर तक संचालित होगा
  • डीएम मोनिका रानी द्वारा विधानसभावार नामित मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया गया

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से 28 नवम्बर 2023 से 02 दिसम्बर 2023 तक तहसील सभागार बहराइच में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मास्टर ट्रेनर्स के लिए सम्पन्न होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ।

निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रत्याशी की योग्यता व अयोग्यता, नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापसी तथा प्रतीक चिन्ह आवंटन के सम्बन्ध में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित व नानपारा के अजित परेश द्वारा विधानसभा के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर) अम्बिका चौधरी, नानपारा के प्रद्धुम्न कुमार, महसी के पीयूष कुमार श्रीवास्तव, पयागपुर के धर्मेन्द्र कुमार व कैसरगंज के अजय कुमार तथा तहसीलदार (न्यायिक) सदर वशिष्ठ कुमार वर्मा को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार 29 नवम्बर 2023 को जनपद के निर्वाचन मैनेजमेन्ट प्लान, वनर्बिलिटी मैपिंग, मतदान पार्टियों का गठन, मतदान दिवस की गतिविधियों तथा पोस्टल बैलेट के सम्बन्ध में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय व पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनन्द राय द्वारा विधानसभावार नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स नायब तहसीलदार मिहींपुरवा राजदीप यादव, बलहा के हर्षित कुमार पाण्डेय, सदर की अल्पिता वर्मा, महसी के संग्राम सिंह, बहराइच के सुरेन्द्र कुमार यादव, पयागपुर के महबूब अंसारी व कैसरगंज के ब्रम्हादीन यादव को प्रशिक्षित किया जायेगा।

आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु 30 नवम्बर 2023 को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण व वित्त एवं लेखाधिकारी शिवेन्द्र पाण्डेय द्वारा विधानसभावार नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत कुमार सिंह, नायब तहसीलदार नवाबगंज शैलेश कुमार अवस्थी, बीडीओ रिसिया विनोद कुमार, तेजवापुर के अजय प्रताप सिंह, चित्तौरा के सौरभ कुमार पाण्डेय, पयागपुर के राम लगन वर्मा व कैसरगंज के अमन कुमार को प्रशिक्षित किया जायेगा।

इसी प्रकार ई-रोल, ई.आर.ओ. नेट, स्वीप व आई.टी. गतिविधियों के सम्बन्ध में 01 दिसम्बर 2023 को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश कुमार यादव व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी द्वारा विधानसभावार नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स खण्ड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा अजीत कुमार चौधरी, नवाबगंज के राधेश्याम वर्मा, रिसिया के रंजीत कुमार, महसी के राम तिलक, मुख्यालय के अरूण कुमार वर्मा, पयागपुर के वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी तथा कैसरगंज के जितेन्द्र बहादुर चौधरी को प्रशिक्षित किया जायेगा।

इसके अलावा इलेक्ट्रनिक वोटिंग मशीन, वी.वी. पैट, मतगणना तथा चुनाव परिणाम की घोषणा के सम्बन्ध में 02 दिसम्बर 2023 को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स अधि.अभि. जलनिगम कमला शंकर व सहा.अभि. जलनिगम सौरभ वर्मा द्वारा विधानसभावार नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स अ.अभि. नलकूप खण्ड नानपारा प्रमोद कुमार व अक्षयवर चौहान, अ.अभि. स.न.ख.-3 धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अवर अभि. कृषि नितिन कुमार मौर्य, अ.अभि. स.न.ख.-3 रवि कुमार, अ.अभि. लघु सिंचाई सुरेश कुमार गौतम व अ.अभि. लो.नि.वि. प्रान्तीय खण्ड कमलेश कुमार को प्रशिक्षित किया जायेगा।

डीएम मोनिका रानी द्वारा विधानसभावार नामित मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथि पर पूर्वान्ह 10ः00 बजे तहसील सभागार बहराइच में उपस्थित होकर दक्षतापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें