बहराइच : बालक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

बहराइच। महसी तहसील के थाना हरदी क्षेत्र में भगवानपुर कस्बे से लगभग 200 मीटर पश्चिम चहलारी की तरफ गांव के सामने बहराइच सीतापुर हाईवे मार्ग पर एक पांच वर्षीय बालक को ट्रक ने रौद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुखर्न शुक्ला का छोटा सुपुत्र शानू शुक्ला उम्र करीब पांच वर्ष निवासी गांव (मरवट) फत्तेपुरवा जो अपनी मां के साथ ननिहाल भगवानपुर गया था। सोमवार को सुबह वह कुछ बच्चों के साथ हाइवे के किनारे एक बाग में खेल रहा था खेलते खेलते वह घर वापस आने के लिए जैसे ही रोड़ पार करने लगा इसी बीच सीतापुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने बालक को रौद दिया और मौके पर मौत हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय थाना हरदी को दी गई।

मौके पर थाना प्रभारी हरदी सूरज कुमार राणा अपनी पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रक सहित ड्राइवर को अपने हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के साथ साथ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन