
ग्राम प्रधान परवानीगौढ़ी के घर के समीप मार्ग पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला
ग्रामीण बोले चिराग तले अंधेरा किये बैठे है ग्राम प्रधान
मोतीपुर/बहराइच l सोमवार को आयी तेज रफ्तार आंधी व पानी ने मिहींपुरवा कस्बे में जल निकासी एवं स्वच्छता की पोल खोल कर रख दी।भारी बारिश के चलते मिहींपुरवा के परवानीगौढ़ी गांव के कई मार्ग पानी बहने के कारण मार्ग न रह कर नाले में प्रतीत होते देखे गये। घर के सामने मार्गो पर पानी भरा हुआ देख कई दिनो से लाकडाउन का पालन कर रहे छोटे छोटे नौनिहाल अपने को रोक नही पाये व घरो से बाहर निकल पानी में ही कोतूहल करने लगे। मार्गो पर भरा बरसात का पानी छोटे बच्चों के लिये स्वीमिंगपुल बन गया।
लाक डाउन के दौरान जहां सभी लोगों को घरों में रह कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सहयोग दे रहे है वहीं ग्राम पंचायतों की अोर से नाली निर्माण व जलनिकासी पर ध्यान न दिये जाने से लोगो को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।परवानीगौढ़ी ग्राम प्रधान राम विजय मौर्या के घर के समीप मार्ग पर इतना जलभराव हो गया कि लोगो का अपने घरो से निकलना दूभर हो गया। जल निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण सड़को पर काफी देर तक पानी भरा रहा।
ग्रामीणो ने ग्रामप्रधान से जलनिकासी हेतु सम्पर्क किया तो उन्होने असमर्थता जता दी जिससे आक्रोशित ग्रामीण सनी वर्मा, राजू साहा, प्रियंका वर्मा, जलील राईन, शिवानी साहा, मंसूर अहमद, शकील अहमद, हबीब अहमद, उमेश वर्मा, आमिर खान, सतीश वर्मा, संजय वर्मा, नरेंद्र मौर्या, नासिर खान ने प्रधान पर चिराग तले अंधेरा का अरोप लगाते हुये कहा कि जल निकास एवं स्वच्छता को लेकर हमारे मोहल्ले में कभी भी कोई सफाई कर्मी नहीं आता है लाकडाउन के दौरान सड़को को स्वच्छ कराने एंव सैनिटाइज कराने हेतु ग्राम प्रधान से कहा गया था किंतु किसी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है यदि समय रहते इस पर ध्यान दिया जाता तो अचानक हुयी इस बारिश से जल निकासी की कितनी बड़ी समस्या उत्पन्न न होती।










