बहराइच : जंगली हाथियों ने फिर ले ली एक ग्रामीण की जान

मिहींपुरवा-बहराइच l कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के थाना क्षेत्र सुजौली में कुरकुरी कुआं निवासी राधेश्याम उम्र लगभग 60 वर्ष को रात हाथियों ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी वीके मिश्रा व थाना प्रभारी सुजौली राजेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए थाने ले गए मालूम हो कि बुजुर्ग राधेश्याम अपने घर से अपने मित्र के घर जा रहे थे कि रास्ते में खेतों से निकलकर हाथियों के झुंड ने उन्हें घेर लिया तथा बुजुर्ग होने के नाते वह दौड़ ना सके जिससे हाथियों ने उन्हें पैरों तले कुचल कर उनको मौत के घाट उतार दिया ।

मालूम हो कि 10 जनवरी को भी हाथियों ने खेत बचा रहे किसान बर्दिया गांव निवासी सुरेश पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था लगातार हो रही इस तरीके से जंगली हाथियों के आक्रमण से जंगल क्षेत्र आबादी में रहने वाले लोगों में भय व्याप्त है तथा सभी जानमाल की हिफाजत की चिंता कर रहे हैं तथा इन जंगली जानवरों से बचाने की गुहार लगा रहे हैं ऐसे में ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है गेहूं एवं गन्ने की फसलों को तहस-नहस कर दिया है अब जान के भी लाले पड़े है वह भी जंगली जानवरों द्वारा (हाथियों व तेंदुए) के द्वारा लगातार ली जा रही है जिससे हम लोग काफी भयभीत हैं ।

इस विषय पर कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ आकाशदीप वधावन से बात करने पर उन्होंने बताया कि सूचना मिली है कि 60वर्षीय राधेश्याम जा रहे थे जिन्हें हाथियों का शिकार होना पड़ा है बार-बार लोगों को सूचित किया जाता है कि रात में जंगली जानवरों से बचाने के उपाय करके ही बाहर निकले परंतु घटना घट जा रही है ऐसे में हाथियों के एक्सपर्टओ को बुलाया गया है ।

अब इन हाथियों को आबादी सीमा से खरेद कर बाहर किया जाएगा तथा ईनके पद चिन्हों पर इनकी गतिविधियों वालो क्षेत्र में मझरा की तरह वेरीकटिंग कर इन्हें आबादी में रोकने का प्रयास किया जाएगा जिससे कि जानमाल की हिफाजत हो सके राधेश्याम के मुआवजे के विषय पर बात करने पर बताया कि लाश पोस्टमार्टम के लिए गई है मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी तथा पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें