
नवाबगंज(भास्कर)। राम जन्मभूमि में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा करने जा रहे सेना के पदाधिकारियों से टोल प्लाजा पर टैक्स अदा करने को लेकर कर्मियों से विवाद हो गया। मैनेजर ने उनकी रथ गाड़ी को क्रेन से उठाकर हटा देने की बात कही तो बजरंग सेना पदाधिकारी भड़क गए। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में बजरंग सेना ने टोल प्लाजा मैनेजर का घेराव कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान हाईवे का यातायात एक घंटे प्रभावित रहा।
मध्य प्रदेश के इंदौर जनपद महू तहसील के गांव जानापाव से शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा पूजन के लिए अयोध्या जा रहे बजरंग सेना के वाहनों का काफिला शनिवार शाम को लखनऊ-कानपुर हाईवे पर नवाबगंज टोल प्लाजा पहुंचा। इस दौरान वाहनों में सवार बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने टोल टैक्स न देने की बात कही। इस पर टोल कर्मियों ने अभद्रता की तो हंगामा शुरू हो गया। बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटैरिया ने बताया कि चार नवंबर को वह लोग 30 वाहनों से नर्मदेश्वर शिवलिंग लेकर एक रथनुमा वाहन से इंदौर से चले थे। रास्ते में किसी भी टोल बैरियर पर उनसे टोल टैक्स न लिए जाने की बात बताई। इस पर टोल कर्मी अभद्रता करने लगे और स्टाफ को सूचना देकर बुला लिया। जानकारी पर टोल मैनेजर सीपी दीक्षित पहुंचे और टोल टैक्स न देने पर वाहनों व रथ को क्रेन से उठवाकर फेंक देने की बात कही। इस पर बजरंगियों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। एक घंटे तक चले हंगामे के बाद टोल मैनेजर ने वाहनों को बिना टैक्स लिए निकालने की अनुमति दे दी। इसके बाद मामला शांत हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि सात नवंबर को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास द्वारा अयोध्या में नर्मदेश्वर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।
दूसरी लेन से निकाले वाहन
हंगामे के चलते वाहनों को दूसरी लेन से निकाला गया। इस दौरान बजरंग सेना के राष्ट्रीय संयोजक रघुनंदन शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री सुधाकर चतुर्वेदी, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सर्वेश सिंह राजपूत, प्रकाश वंजारे, विराणुदास जी महराज, महेंद्र सिंह राठौर मौजूद रहे। अजगैन कोतवाल संतोष कुमार सिंह व सोहरामऊ थाना प्रभारी सुरेश कुमार पटेल ने घटना की जानकारी से इनकार किया है। टोल प्लाजा के सहायक प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि हंगामा नहीं हुआ।









