
पांच वनग्राम जल्द होंगे राजस्व ग्राम : सरोज सोनकर
फिरहाल इन वनग्रामों को दी जाएगी शौचालय की सुविधा
ज़ैद खान / क़ुतुब अन्सारी
मोतीपुर /बहराइच- शसस्त्र सीमा बल 70वीं वाहिनी बहराइच टू के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत बुधवार को कम्पनी मुख्यालय निशानगाड़ा से सुजौली क्षेत्र की 70 महिलाएं और बालिकाएं ब्यूटीपार्लर और सिलाई प्रशिक्षण के लिए रवाना हुई हैं । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर ने हरी झंडी दिखाकर बालिकाओं और महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए रवाना किया ।
70वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट अजय पांडे ने बताया कि एसएसबी द्वारा सुजौली क्षेत्र के चफरिया , चहलवा , आम्बा , बर्दिया , बरखड़िया आदि जगहों से अबतक 79 ग्रामीण युवकों को मोबाइल रिपेयरिंग व फ्रीज आदि का प्रशिक्षण दिलाया गया है । इसी के अंतर्गत बुधवार को भी इन क्षेत्रों से 70 महिलाओं व बालिकाओं को ब्यूटीपार्लर व सिलाई प्रशिक्षण के लिए आल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बहराइच के लिए रवाना किया गया है
जिन्हें एक महीने तक निःशुल्क प्रशिक्षण कराया जाएगा । प्रशिक्षण के लिए रवाना बालिकाओं में शीला कुमारी , उर्मिला , शबनम , रीना , रीता आदि काफी उत्साहित दिखीं । कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से हुई बातचीत में विधायक सरोज सोनकर ने बताया कि उप चुनाव में बलहा में सबसे बड़ा और अहम मुद्दा पांच वनग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने पर था । उप चुनाव में भाजपा को भारी मतों से विजय प्राप्त हुई है मैंने विधायिका के पद को संभालते ही पांच वनग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने का हर सफल प्रयास जारी है और जल्द ही इन पांच वनग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने का काम करूंगी ।
फिरहाल इन पांच वनग्राम बिछिया , टेड़िहा , भवानीपुर , महबूबनगर और ढकिया के लोगों को शौचालय की सुविधा प्रदान की जाएगी । कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के जवानों में निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव , रजनीश सक्सेना , विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार , वरिष्ठ कार्यकर्ता घूरे प्रसाद मौर्या , प्रमोद आर्या , राजेश गुप्ता , अभिषेक राणा , रामकिशोर गुप्ता , आदि मौजूद रहे ।