बांदा : कमिशनर और विधायक ने अधिवक्ता कक्ष निर्माण का किया शिलान्यास

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। सदर विधायक व मंडलायुक्त ने बुधवार को विधिवत पूजन कर कमिश्नरी कम्पाउण्ड में अधिवक्ता कक्षों के निर्माण का शिलान्यास किया। 40 लाख की लागत से बन रहे अधिवक्ता चैंबर्स के शिलान्यास के अवसर पर आयुक्त ने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। कमिश्नरी कंपाउंड में अधिवक्ताओं के लिये चैंबर्स का निर्माण करवाया जा रहा है। बुधुवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल आरपी सिंह ने विधिवत पूजन-अर्चन के साथ अधिवक्ता चैंबर्स का शिलान्यास किया।

चालीस लाख रुपये की लागत से होगा निर्माण

कम्पाउण्ड में बुन्देलखण्ड विकास निधि/विधायक निधि की 40 लाख रुपये धनराशि से अधिवक्ता चेम्बर्स एवं शौचालय का निर्माण कार्य कराया जायेगा। शिलान्यास के अवसर पर आयुक्त ने अधिवक्ता चेम्बर्स के निर्माण के लिये कार्यदायी संस्था आरईएस के सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि इनका निर्माण कार्य शीघ्र गुणवत्ता के साथ किया जाये। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, बार एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारी व अधिवक्तागण जयराम सिंह चन्देल, संजय कुमार मिश्रा, द्वारिका, शिवमोहन समेत तमाम अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें