बांदा : डीएम-एसपी ने संपूर्ण समाधान में सुनीं फरियादियों की समस्याएं

शिकायतों का तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

29 शिकायतों का मौके पर हुआ निराकरण

भास्कर न्यूज

बांदा। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अनुराग पटेल व एसपी अभिनंदन ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में 173 शिकायती पत्र पेश हुए। इनमें 29 शिकायतों का अफसरों ने मौके पर निस्तारण किया। डीएम ने समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

बबेरू तहसील परिसर में शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों पर सुनवाई की। कुल 173 शिकायती पत्र पेश हुए। इनमें से 29 शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया। राजस्व की 110, पुलिस की 15, विकास विभाग की 17 और बिजली विभाग की दो शिकायतें आईं। डीएम ने निर्देश दि कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। थाना, तहसील, ब्लाक संवेदनशील होकर कार्य करें। ज्यादा शिकायतें संज्ञान में आने पर संबंधित थाने एवं तहसील की जवाबदेही भी तय की जायेगी। समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी लेखपाल, कानूनगो, राजस्व निरीक्षक तथा सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि चकबंदी, पैमाइस, नाप, कब्जा तथा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, सीएमओ डा.एके श्रीवास्तव, एसडीएम बबेरू सुरभि शर्मा, उपायुक्त मनरेगा राघवेंद्र तिवारी, क्षेत्राधिकारी बबेरू, तहसीलदार बबेरू अजय कटियार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...