बांदा : ग्राम चौपाल में हुआ चार समस्याओं का निस्तारण

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। शासन के निर्देश पर गांव-गांव ग्राम चौपालों का आयोजित करके प्रमुख समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जा रहा है। शासन ने सभी विभागों के जिम्मेदारों को ग्राम चौपाल में उपस्थित रहने और लोगों की समस्याएं सुन कर उनका मौके पर निस्तारण के सख्त निर्देश दिए हैं, ताकि गांव की छोटी छोटी समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके और लोगों को मुख्यालय तक भागदौड़ न करनी पड़े।

चौपाल में प्रमुख रहा पेंशन, किसान सम्मान निधि, शौचालय व नाली का मुद्दा

ग्राम चौपाल अभियान के क्रम में महुआ विकास खंड के पतौरा गांव स्थित पंचायत भवन सभागार में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल की अध्यक्षता ग्राम प्रधान विनीता ओमप्रकाश त्रिपाठी ने किया। गांव की चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियांे, कर्मचारियों ने शिरकत करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनका निस्तारण कराया। हालांकि शासन के सख्त निर्देश के बाद भी राजस्व, विद्युत और नलकूप विभाग के जिम्मेदार चौपाल में उपस्थित नहीं हुए। चौपाल में करीब एक दर्जन समस्याएं प्राप्त हुईं, जिनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण किया गया और शेष समस्याएं संबंधित विभागों को अग्रसारित कर दी गईं।

ग्राम चौपाल से नदारद रहे राजस्व, बिजली और नलकूप विभाग के अधिकारी

चौपाल में ग्रामीणों ने किसान सम्मान निधि, विधवा, वृद्धा पेंशन, शौचालय निर्माण और नाली आदि की समस्याएं प्रमुख रूप से उठाई। बैठक में सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी रमेश गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी शेफाली मिश्रा, जिला प्रोवेशन अधिकारी अलका शुक्ला समेत कई विभागों के प्रतिनिधि और करीब आधा सैकड़ा ग्रामीण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें