बांदा : चोरी मामले में शातिर चोर को पुलिस ने धर-दबोचा

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। एक सप्ताह पहले हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी समेत चोरी के आभूषण बरामद किए हैं। अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस एफआईआर दर्ज करके कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस कस्बे में हुई चोरियों के खुलासे में जुट गई है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को सुबह थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्र, उप निरीक्षक मनीष कुमार व सुधीर चैरसिया ने हेड कांस्टेबल कुलदीप पटेरिया व कांस्टेबिल विश्वनाथ सिंह के साथ कस्बे से सटे गर्गन पुरवा के नजदीक घेराबंदी करते हुए अतर्रा ग्रामीण के मजरा चैरिहन पुरवा निवासी लवकुश कोरी पुत्र कमलेश को गिरफ्तार कर लिया।

एक सप्ताह पहले मकान में की थी चोरी

तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस ने दो हजार नगद व चांदी के जेवर व साड़ियां बरामद कीं। क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि सात जनवरी की रात कस्बे के सिविल लाइन निवासी प्यारे लाल पुत्र कैईया रैदास के घर से चोरों ने नगदी समेत चांदी के जेवरात व कपड़े पार कर दिए थे। सीओ के मुताबिक आरोपी चांदी के जेवरात बेचने जा रहा था। बताया कि कस्बे में हुई चोरियों के खुलासे में पुलिस जुटी है। जल्द ही अन्य घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें