
नानपारा तहसील/बहराइच। कस्बा बाबागंज स्थित इंडियन बैंक के कर्मचारी व सुरक्षाकर्मी आए दिन अपनी विवादित कार्यशैली के चलते विवादों में बने रहते हैं। खाताधारक एवं बैंक कर्मचारियों में आए दिन झड़प व विवाद मामूली बात है। ताजा मामला बीते सोमवार का है जब थाना रुपैड़िहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहनापुर (मकनपुर) निवासी एक खाताधारक सोमवार को कस्बा बाबागंज स्थित इंडियन बैंक में रुपये जमा करने आया हुआ था।
ढाई बजे के समय गेट में ताला बंद था। खाताधारक ने गार्ड से ताला खोलने की बात कही तो नाराज बैंक सुरक्षाकर्मी ने बंदूक की नाल को चैनल गेट से पार कर खाताधारक के चेहरे पर जोरदार प्रहार कर दिया। अचानक हुये चेहरे पर प्रहार से खाताधारक के चेहरे पर काफी चोट आ गई। ग्रामीण खाताधारक ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर इस सम्बन्ध में सुरक्षाकर्मी पर कार्यवाही की मांग की है। रुपईडीहा थाना अंतर्गत ग्राम मोहनापुर (मकनपुर) निवासी शिवकुमार साहू का खाता बाबागंज में स्थित इण्डियन बैंक में है। सोमवार बाद दोपहर 2.30 बजे शिवकुमार बैंक में सी.सी. खाते में रुपये जमा करने के लिए पहुंचा था। तभी दबंग बैंक सुरक्षाकर्मी ने मामूली बात पर खाताधारक पर हमला कर दिया।










