बरेली : जमीन बेचने के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बरेली। जमीन दिलाने के नाम पर बहेड़ी के चौड़ेरा निवासी ज्ञान प्रकाश से 10 लाख की धोखाधड़ी करने वाले सकरस निवासी अनिल राठौर को बहेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मोहम्मदपुर तिराहा के पास से गिरफ्तारी दिखाई है।

मोहम्मदपुर तिराहा के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार

ज्ञान प्रकाश ने खजुरिया के तिलकराम, फरीदपुर के सलीम और चौड़ेरा के बबलू उर्फ इशरी प्रसाद के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था।

यह था पूरा मामला

ज्ञान प्रकाश ने दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि 18 अगस्त 2022 को तिलकराम ने जमीन का सौदा किया था। 10 लाख रुपये बयाना लिया और अपना आधार कार्ड व जमीन की खतौनी दी। बाद में पता चला कि आधार कार्ड फर्जी बना हुआ है, साथ ही तिलकराम ने जो गवाह है वह फर्जी हैं। उन्होंने बताया कि तिलक राम, फरीदपुर के सलीम, पीलीभीत जहानाबाद के चका निवासी बबलू उर्फ इशरी प्रसाद, बहेड़ी के सकरस निवासी अनिल राठौर ने उनके साथ धोखाधड़ी की। किसी तरह उन्हें एक लाख 20 हजार रुपये मिल गए। वह जब भी पैसे मांगने जाते तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें