बरेली : किला छावनी में पथराव करने वाले 12 लोग गिरफ्तार

बरेली। किला छावनी में सोमवार रात दो पक्षों के बीच हुए पथराव के मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। घायलों का उपचार चल रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया बवालियों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बताते चलें कि अजयपाल और अज्जू शराब के नशे में मोहल्ले में गाली दे रहा था। मोहल्ले की तेजपाल की बेटी ने समझा कि उसे गाली दे रहा है। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। शिकायत करने पर पुलिस ने अजय की तहरीर पर तेजपाल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। सोमवार की रात किसी ने तेजपाल के घर की डोरबेल बजा दी। जिसका पूरा शक अजयपाल पर गया।

पुलिस हिरासत में किला छावनी में पथराव करने वाले आरोपी

एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों में जमकर पथराव हुआ। जिसमें तीन लोग घायल हो गए और एक ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। पुलिस ने तेजपाल की तहरीर पर अजय पाल समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने दबिश देकर एक पक्ष के इन्द्र पाल, रतन पाल, सचिन, चन्द्र प्रकाश, गोलू गोस्वामी, राहुल निवासी गंगानगर कालोनी थाना सुभाषनगर और द्वितीय पक्ष अजयपाल, बबलू राठौर, सुनील, नरेन्द्र राठौर, बाबू, भीमसैन, निवासी किला छावनी थाना किला को गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि बवालियों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरिक्षक आशुतोष द्विवेदी, उप निरिक्षक अहमद अली, उप निरिक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल आशिफ अली, कांस्टेबल प्रशांत, कांस्टेगबल विनीत और विनय वर्मा मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें