बरेली : खुदरा व्यापारियों को बचाने के लिए ऑलाइन ट्रेडिंग पर लगे रोक, नहीं तो…

बरेली। डीडीपुरम स्थित एक होटल में शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने बताया कि देश के सात करोड़ खुदरा व्यापारियों को बचाने के लिए सरकार को ऑलाइन ट्रेडिंग पर पूरी तरह रोक लगानी चाहिए। कहा कि आज देश के बड़े-बड़े सेठ ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से घर-घर सामान बेचकर खुदरा व्यापारियों का गला घोंटने का काम कर रहे है। इसी प्रकार यूपी के हर जिलों में बड़े-बड़े शापिंग मॉल का निर्माण कराया जा रहा है।

कहा कि दुकान जलने व लुटने पर करदाता व्यापारी का 10 लाख रुपये व 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा काया जाना चाहिए। यूपी के व्यापार को बचाने के लिए मंडी शुल्क की दर एक प्रतिशत करने, आधा प्रतिशत सेस समाप्त करने व गेट पास के लिए कटने वाली पर्ची 6आर व 9आर को समाप्त करने की मांग की है। साथ ही व्यापारी की सामान्य मौत होने पर उसकी पत्नी को भरण पोषण करने के लिए 25 लाख का बीमा करने की मांग की है। प्रेसवार्ता में बताया कि 23 सितंबर को व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूरे हो रहे है। व्यापार मंडल व्यापार मंडल का स्वर्ण जयंती समारोहl पूरी प्रदेश में मनाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें