बरेली : बेसिक शिक्षा विभाग ने स्मार्ट क्लास को लेकर लगाई फटकार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली । बेसिक शिक्षा विभाग नें इस साल जिले के शत-प्रतिशत परिषदीय स्कूलों को स्मार्ट क्लास बनाने का लक्ष्य तय किया है। जिसमें विभाग करीब 90 फीसदी स्कूलों को स्मार्ट बनाने के दावे भी कर रहा है। इसी कड़ी में विकास भवन सभागार में मंगलवार को सीडीओ जग प्रवेश ने आकांक्षी ब्लॉक की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बहेड़ी और दमखोदा ब्लॉक के प्राथमिक स्कूलो में स्मार्ट क्लास की स्थिति खराब होने के चलते सीडीओ। जग प्रवेश ने एबीएसए को फटकार लगाई। जिसके बाद सीडीओ।

जग प्रवेश ने तुरंत स्थिति सुधार करने के निर्देश दिए। इस बीच सीडीओ जग प्रवेश ने आकांक्षी ब्लॉक में तैयार हो रहे हैं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की बिल्डिंग को एमओआईसी को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। वही गौशाला को लेकर भी समीक्षा की गई। इस दौरान शेरगढ़ ब्लॉक में बड़ी गौशाला बनाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में डीएएसटीओ एसपी वर्मा, मयूरी अग्रवाल समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें